Ashish Verma  
212 Followers · 2 Following

Insta : vrm.ashish
Joined 24 October 2016


Insta : vrm.ashish
Joined 24 October 2016
1 OCT AT 1:24

मोहब्बत का मुझको असर हो गया है,
धड़कन चल रही है और दिल सो गया है।

-


18 SEP AT 5:50

वो तो बला की खूबसूरत है उसके रूप का क्या ही कहना,
बस यह समझलो , हर आईना चाहता है उसका रूप लेना ।

-


2 AUG AT 6:25

हम रातों को ना जगते तो ठीक था,
हम तुम्हारी बातों पर ना हस्ते तो ठीक था।

मुंह मोड तो लिया है तुमने मगर,
हम ना मिलते तो ठीक था।

-


5 APR AT 7:09

एक अजब-सी बेचैनी है दिल में,
जैसे कुछ खो दिया है मैंने।

जिम्मेदारियाँ संभालीं तो बचपन पराया कर दिया,
हँसना भूल गया जब मुस्कुराया।

मोहब्बत किसकी सगी हुई है,
यहाँ हर दिल ने चोट सही है।

सपने लगा देखने तो,
नींद खो दी मैंने।

चैन पाने की जुस्तजू में,
जीने की बेचैनी खो दी मैंने।

-


24 DEC 2024 AT 15:22

I have kept her on a pedestal ,
Far beyond my reach.

-


5 DEC 2024 AT 22:54

नादान थे जो तेरी मोहब्बत में,
वक्त ज़ाया करते रहे

तू हुस्न की दिल्लगी में मशरूफ था,
और हम खुदा खुदा करते रहे ।

-


17 NOV 2024 AT 0:41

खुदा मुझे भी नवाज़े किसी खूबसूरत चेहरे से,
मैं भी तो देखूं किसी का पसंदीदा होकर ।

-


11 NOV 2024 AT 10:43

When silence falls,
Her voice resounds within my mind,
Echoing through the quiet,
A melody intertwined.

-


1 NOV 2024 AT 2:43

खत उनका आता था तो महकता था कागज़,
अब इतर की बोतलों में भी वो खुशबू कहां।

-


17 OCT 2024 AT 17:07

You never cherished me,
nor showed respect,

Merely a fleeting pastime,
without neglect.

I wept once more,
my heart torn and bruised,

This time's the last
no longer confused.

-


Fetching Ashish Verma Quotes