मोहब्बत का मुझको असर हो गया है,
धड़कन चल रही है और दिल सो गया है।-
वो तो बला की खूबसूरत है उसके रूप का क्या ही कहना,
बस यह समझलो , हर आईना चाहता है उसका रूप लेना ।-
हम रातों को ना जगते तो ठीक था,
हम तुम्हारी बातों पर ना हस्ते तो ठीक था।
मुंह मोड तो लिया है तुमने मगर,
हम ना मिलते तो ठीक था।-
एक अजब-सी बेचैनी है दिल में,
जैसे कुछ खो दिया है मैंने।
जिम्मेदारियाँ संभालीं तो बचपन पराया कर दिया,
हँसना भूल गया जब मुस्कुराया।
मोहब्बत किसकी सगी हुई है,
यहाँ हर दिल ने चोट सही है।
सपने लगा देखने तो,
नींद खो दी मैंने।
चैन पाने की जुस्तजू में,
जीने की बेचैनी खो दी मैंने।-
नादान थे जो तेरी मोहब्बत में,
वक्त ज़ाया करते रहे
तू हुस्न की दिल्लगी में मशरूफ था,
और हम खुदा खुदा करते रहे ।-
खुदा मुझे भी नवाज़े किसी खूबसूरत चेहरे से,
मैं भी तो देखूं किसी का पसंदीदा होकर ।-
When silence falls,
Her voice resounds within my mind,
Echoing through the quiet,
A melody intertwined.-
खत उनका आता था तो महकता था कागज़,
अब इतर की बोतलों में भी वो खुशबू कहां।-
You never cherished me,
nor showed respect,
Merely a fleeting pastime,
without neglect.
I wept once more,
my heart torn and bruised,
This time's the last
no longer confused.-