Ashish Verma   (-आshish-)
14 Followers · 21 Following

Joined 20 June 2020


Joined 20 June 2020
12 OCT 2021 AT 13:21

चल कर देखा कइयों ने अपनी चाल से तेज,
पर वक्त और तकदीर से आगे कोई नहीं
निकल सका

-


18 SEP 2021 AT 21:23

सारा दिन गुज़र जाता है
खुद को समेटने में,
रात होते होते फिर से
बिखर जाता हूं

-


18 SEP 2021 AT 18:29

पैसा बहोत ज़रूरी है जनाब
रिश्तेदारी निभानी हो या दोस्ती
इसके बिना नहीं चलती...

-


10 SEP 2021 AT 13:02

आज बोहोत दिन बाद खुद से मिल रहा हूं

-


10 SEP 2021 AT 12:55

नेकी एक दिन काम आती है
ये हम को क्या समझाते हो जनाब
हमने बेबस मरते देखे हैं जाने कैसे कैसे शख्स

-


4 SEP 2021 AT 7:38

जीवन में ऐसी सोच रखिये
जो खोया उसका गम नहीं,
पर जो पाया है
वह किसी से कम नहीं,
जो नहीं है वह एक ख्वाब है,
पर जो है वह लाजवाब है.

-


13 AUG 2021 AT 15:59

हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे यहां से, कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते
~राहत इंदौरी साहब

-


27 JUL 2021 AT 13:21

क्यों आया हूं मैं यहां शायद ये तो कभी जान नहीं पाया पर इतना ज़रूर जान गया था कि ज़िंदगी में अब और भागना नहीं है। इसलिए अक्सर अब कभी रुक जाता हूं सिर्फ़ अंगड़ाई लेने, तो कभी बस चाय की चुस्की लेने, कभी ज़िंदगी से करने बातें दो चार और कभी,
कभी बस यूं ही.......
।जय शंकर जय माता।

-


26 JUL 2021 AT 13:31

किताबों की अहमियत अपनी जगह है पर सबक वही याद रहता है जो वक्त और लोग सिखाते हैं

-


22 JUL 2021 AT 20:13

मुस्कुराना सीखना पड़ता है
रोना तो सिखा देती है ज़िंदगी

-


Fetching Ashish Verma Quotes