मैं इतनी सुंदर हूं, मैं क्या करूं ??.... कहने वाली लड़की तू सुन ......
................. काली - कलूटी ,कलमुही .. आईना में कभी अपना मुंह देखा है .... गोबर लिटा ले मुंह में अपना 😂😂😂-
अर्ज़ किया है -
कि अपनी बिखरी सी बालों को ,
ज़रा संभाला तो करो।।-२
हम तो यूंही मर जायेंगे ,
ज़रा अपनी निगाहें तो उठाया करो ।।-
मैं बारिश की बूंद हूं मुझे कतरा सा बह जाने दे।
मैं रेत की धूल हूं मुझे तो उड़ जाने दे ।।
मैं धूप सी तपती चट्टान हूं मुझे तो सूख जाने दे ।
मैं बंजर सा जमीं हूं मुझे तो गीले रह जाने दे ।।-
अर्ज किया है -
कि अपने भीगे लबो को यूं ही गीले रहने दो ।।-२
और जहां बारिश ना हो उसे भी गीले रहने दो ।-
अर्ज किया है
कि अपने भीगे लबो को यूं ही गीले रहने दो ।।-२
और दिल में जो राज़ हो उसे राज़ ही रहने दो ।।
-
अर्ज किया है -
कि हमें देखने वाले देखते ही रह जाएंगे ।।-२
और जो हमे ना देख पाए
उनके मुंह में छाले पड़ जाएंगे ।। 😜😜😜-
अर्ज किया है
कि ख़ुशबू सी महेकती शाम है वो ।। -२
और जो जन्नत से भी बढ़कर है
हमारी मां है वो ।।
Dedicated to my life i.e my mother
-
अर्ज किया है
कि काले बादलों सा यूं ना मंडराया करो ।। -२
और जब दिल ना लगाना हो ना ,
तो चुप रहकर इस तरह किसी को तड़पाया ना करो ।।-
जिंदगी एक पतंग कि तरह है
जो वक्त की धार के साथ बह वो आगे निकल गया
और जो ना बह सका उसे वक्त की धार ने बदल दिया ।
-
मैं वो दरिया नहीं जो हल्के से बारिश में बह जाऊं ।
मैं तो तूफान हूं जो आग को भी बहा ले जाने की ताकत रखता हूं ।।-