जीभ जलने पर जब चाय नहीं छोड़ी..
तो दिल जलने पर इश्क़ क्या ख़ाक छोड़ेंग..
-
🔻Music is my life🎵
🔻Photo lover….📷
🔺Sleeping is my best frie... read more
यादो मे रहने वाले ये तकलीफ बड़ी देते है,
कोई जरा जाकर उनसे कह दे,
अपना आसियाना कही और ढूंढ ले।
हकीकत मे तो ये कभी रूबरू होते नहीं,
पर अन्तर्मन मे यादो का डेरा डाले हुये है।-
थम सा जाता हूं जब तुझसे टकराता हूं
जहां भी जाऊ बस तुझको ही पाता हूं
क्यू बेहतर की तलाश में भटकू मैं यू दर- बदर
बस तुझे सोचना ही मुझे तेरे पास ले आता है-
सोचो कितनी कहानियां होंगी उसके पास,
वो शख्स जो अब किसी से कुछ नही कहता…!!!-
जिन्हे पाने में ज़माने लगे हैं,
वो अब दिल तोड़ के जाने लगे हैं..!!-
कुछ ख़बर भी है तुमको
कि कितनी रातों से सोये नहीं हैं हम....
हाँ थोड़ा भटके जरूर लेकिन खोये नहीं हैं हम..
मिली हैं नयी मंजिले मगर पुरानी को भुले नहीं हैं हम..
हाँ दुःख बहुत दिये हैं तूने हमें पर अभी रोये नहीं हैं
हम...
हाँ थोड़ी खुशी भी है तेरी वज़ह से इसीलिए तुझसे
दूर अभी तक हुए नहीं हैं हम...-
हम हमेशा उसके लिए प्यार के नगमें लिखते रहे
और वो हमेशा अजनबी दर्द के किस्से लिखती रही
हम तो बस उसी में अपनी दुनिया खोजते रहे
और वो हमारी तलाश पूरी दुनिया में करती रही-
ग़र इश्क़ है तो तू है,
वरना सब वहम है,
ग़र सच है तो तू है,
वरना सब फ़रेब है,
ग़र ख्वाहिश है तो तू है,
वरना सब ख़्वाब है,-
जीना मुश्किल हुआ या आसान ज़रा देख तो लेते
हम ख़ुश हैं कि परेशान जरा देख तो लेते,,,,,
वो नया शहर तो खूब भा गया होगा तुम्हें
तेरा पुराना शहर जो हुआ वीरान ज़रा देख तो लेते,,,
तुम कहती हो कि मैं गैर हो गया हुं
सदियों पुरानी जो है पहचान 'उसे' देख तो लेते,,,।।।-