KUCH LOGO KO RISTO MAI
MAJBURAN TAB TAK RAHNA
PRTA HAI JAB TAK KI UNHE
CHORNE KI WAJAH NAHI MIL JAATE...-
✍Working at Accenture,EX-IBMer
✍Electronics & Tele communication Engineer
✍Fo... read more
जब सांसे छोड़ेगी साथ तब
कोई साथी नज़र नहीं आऐगा,
लोगो का पूरा झुंड भी
पीछे ही कही रह जायेगा,
कितना भी कर लो यत्न प्रयत्न
कुछ भी साथ नहीं जाएगा,
बस कर्मों का ही खेल है सारा,
जो पूरा खेल पलट कर जाएगा।-
ज़िन्दगी की कशमकश से परेशान बहुत है,
दिल को न उलझाओ ये नादान बहुत है।
यूं सामने आ जाने पर कतरा के गुजरना,
वादे से मुकर जाना उसके लिए आसान बहुत है।
यादें भी हैं, तल्खी भी है, और है मोहब्बत,
तू ने जो दिया 'दर्द का वो सामान' बहुत है।
अश्क कभी, लहू कभी, आँख से बरसे,
बेदाग़ मोहब्बत का ये अंजाम बहुत है।
तूने तो सुना होगा मेरे दिल का धड़कना,
छूकर भी देख लेना ये बेजान बहुत है।
बहुत तड़प लिए अब उससे बिछड़ कर,
पा जाएँ खोने वाले को अरमान बहुत है।-
निकले हम दुनिया की भीड़ मे तो पता चला,कि हर वो शख़्स अकेला है जो दूसरों पर भरोसा करता है।
-
Their is no need to know me again
Their is no need to check your mail box again
As I am like a Distilled water,There is no need to Purify it again.-
तुम्हारे दिल की चुभन भी ज़रुर कम होगी,
किसी के पाँव से काँटा निकालकर देखो।-
Na Ziker Ker Meri Aada K Bary Mein
Hum Bhi Janty Hain Sab Kuch Wafa K Bary Mein
Sunna Hai Woh B Mohabbat Ka Shouq Rekhty Hain
Jinhy Khud Khabar Nahi Kuch Wafa K Bary Mein
-
लहरो के साथ चलने मे कोई मजा नहीं,
मजा तो तब हैं,जब लहरो को चीर के उससे आगे निकल जाओ।-
जीवन में सबसे बड़ी ख़ुशी उस कम को करने में है,
जिसे लोग कहते है तुम नहीं कर सकते हो ।-
वक्त की कैद में जिंदगी है मगर , चंद घड़ियाँ यही हैं जो आजाद हैं।
-