𝕬𝖘𝖍𝖎𝖘𝖍 🕉 𝕾𝖎𝖓𝖌𝖍 🧿   (𝕬𝖘𝖍𝖎𝖗𝖜𝖆𝖉ॐ)
6.2k Followers · 276 Following

read more
Joined 6 May 2019


read more
Joined 6 May 2019

"दोस्ती की हद कहाँ है, और कहाँ शुरू होता है इश्क...
यह भेद मुझे आता नहीं।
पर ये गहरा जुड़ाव, ये पाक एहसास, बस तुम्हारे लिए है।
मेरा दिल किसी और राह पर भटका ही नहीं, यह तो तय है।
हाँ, मैं आज भी बैठ कर सोचता हूँ, हमारी वो सारी गुफ्तगू।
हर लफ्ज़, हर हँसी, हर खामोशी... वो सब कितनी सच्ची थी।
तुमसे है, जो भी है... और यही मेरे लिए सबसे बड़ा सुकून है।"

-



खैर !! नशा तो मैं अब भी करता हूं
पर वो नशा कोई जाम ! का नहीं!!
वो नशा तो मेरे काम का है .......
अब लोग पूछेंगे कि काम क्या करते हो !!
पर मेरा काम तो सिर्फ आराम का है !!😎


-



बेशुमार बातें है मेरे पास भी ,
पर बाते करूं भी तो किस्से करूं!
जिससे भी करूं मैं बाते ,
वो बातों का बतंगड़ बना जाते हैं !!

-



Teri yad aati Hai mujhe Aaj bhi!
Per tujhe yeh pata kahan hoga,
Aur pata bhi hoga to kya kar sakti hai..
Main toh hun hin Yun Hi akele...
Per Tera khyal to Koi aur rakh raha hoga!!

-



हाँ,आज फिर उनसे बात हुई, जोकि बरसों बाद हुई।
वो पल जो गुज़रे थे, अफ़सोस बनके छा गए,
काश! न बिछड़ते, ये लम्हे दोहरा गए।
इक उम्मीद सी जगी है फिर दिल के किसी कोने में,
शायद अब दूरियाँ फिर से क़रीब आ गए।

-



Aaina dekhta hu
Tumhari parchai nazar aati hai
Shayad,
meri aankhon mein tum ho,
Isi liye har chehre mein
tumhari shakal nazar aati hai.

-



लोग अक्सर कहते हैं मुझसे ,
तुम आंखें क्यों नहीं मिलाते हमसे !
मैंने बोला ...........
जिनसे नजरे मिल जाती है ,
उनसे मोहब्बत हो जाती है !
और जिनसे मोहब्बत हो जाती है ,
वो अक्सर दिल तोड़ जाती है!!

-



That's because you have created good memories with them
and bad too, but you often remember those good times.

-




Har khushi mein ek gham chhupa hai,
Jaise dil mein tumhara naam basa hai.
Ye kaisi mohabbat, ye kaisi judaai hai,
Jismein paakar bhi kuch khoya sa hai.

-



आपकी नियत हीं आपकी नियति तय करती है !!

-


Fetching 𝕬𝖘𝖍𝖎𝖘𝖍 🕉 𝕾𝖎𝖓𝖌𝖍 🧿 Quotes