Ashish Sharma   (आshish)
97 Followers · 28 Following

A fun loving person and learning to write something which touch soul of the reader
Joined 19 June 2017


A fun loving person and learning to write something which touch soul of the reader
Joined 19 June 2017
22 AUG 2024 AT 22:52

उसको गए अरसा हो गया, पर उसकी महक साथ रहती है, हम मुस्कुरा कर छुपाते है यहां गम अपना, वो भी वहा कुछ उदास उदास सी रहती है..

-


19 MAY 2024 AT 18:19

क्या एहसान है मेरा तुझपे ऐ जिंदगी, जो हर बार गले लगा लेती है, जब भी गया दूर तूझसे, हर बार वापिस बुला लेती है..

-


12 OCT 2023 AT 19:04

तू आज भी मेरे ख्वाबों में आता है, मुस्कुराता है,
और क्या ही शिकवा करू मैं तुझसे,
तुझे देख कर मेरा सारा गम पिघल जाता है..

-


5 OCT 2023 AT 9:20

If you like my posts please follow me on Insta,

https://www.instagram.com/_mere.alfaazz/

-


4 OCT 2023 AT 19:20

ख़लिश, आवारापन, खालीपन सब रहा,
तेरी यादें रही साथ पर तेरा सहारा ना रहा
और तुम थे नदी, दरिया, सागर मेरे,
ना जाने मैं क्यों तेरा किनारा ना रहा..

-


22 AUG 2023 AT 19:54

सब कुछ मुझ पर रख देना, पर उसको कोई इल्जाम न देना, इस अधूरे इश्क़ को कोई नाम ना देना, हम तो काट लेंगे अंधेरो में ये जिन्दगी, उसकी राहों में तू रोशनी की कमी न देना..

-


17 AUG 2023 AT 19:16

दिल में सुकून, आंखों में नींद
और होंठो पे मुस्कुराहट चाहता हूं,
अब तू ही बता जिंदगी,
क्या मैं बहुत ज्यादा चाहता हूं ?..

-


16 AUG 2023 AT 20:59

तू मेरे हाथो में रेत की तरह रहा,
मैं कसता रहा और तू फिसलता रहा..

-


25 JUL 2023 AT 19:22

हर शाम उसकी तस्वीर से बात होती है, हर रात ख़्वाब में मुलाकात होती है, हम तो अभी नए है इस खेल में, पर सुना है ऐसे ही इश्क की शुरुआत होती है..

-


25 JUN 2023 AT 11:29

हम लफ्जों से बयां कर ना सके
और आंखो हमारी वो पढ़ ना सके,
कम हो सकती थी दूरियां हमारी,
पर कुछ वो ना चल सके
और कुछ हम ना चल सके..

-


Fetching Ashish Sharma Quotes