उसको गए अरसा हो गया, पर उसकी महक साथ रहती है, हम मुस्कुरा कर छुपाते है यहां गम अपना, वो भी वहा कुछ उदास उदास सी रहती है..
-
क्या एहसान है मेरा तुझपे ऐ जिंदगी, जो हर बार गले लगा लेती है, जब भी गया दूर तूझसे, हर बार वापिस बुला लेती है..
-
तू आज भी मेरे ख्वाबों में आता है, मुस्कुराता है,
और क्या ही शिकवा करू मैं तुझसे,
तुझे देख कर मेरा सारा गम पिघल जाता है..-
If you like my posts please follow me on Insta,
https://www.instagram.com/_mere.alfaazz/-
ख़लिश, आवारापन, खालीपन सब रहा,
तेरी यादें रही साथ पर तेरा सहारा ना रहा
और तुम थे नदी, दरिया, सागर मेरे,
ना जाने मैं क्यों तेरा किनारा ना रहा..-
सब कुछ मुझ पर रख देना, पर उसको कोई इल्जाम न देना, इस अधूरे इश्क़ को कोई नाम ना देना, हम तो काट लेंगे अंधेरो में ये जिन्दगी, उसकी राहों में तू रोशनी की कमी न देना..
-
दिल में सुकून, आंखों में नींद
और होंठो पे मुस्कुराहट चाहता हूं,
अब तू ही बता जिंदगी,
क्या मैं बहुत ज्यादा चाहता हूं ?..-
तू मेरे हाथो में रेत की तरह रहा,
मैं कसता रहा और तू फिसलता रहा..-
हर शाम उसकी तस्वीर से बात होती है, हर रात ख़्वाब में मुलाकात होती है, हम तो अभी नए है इस खेल में, पर सुना है ऐसे ही इश्क की शुरुआत होती है..
-
हम लफ्जों से बयां कर ना सके
और आंखो हमारी वो पढ़ ना सके,
कम हो सकती थी दूरियां हमारी,
पर कुछ वो ना चल सके
और कुछ हम ना चल सके..-