25 JUL 2019 AT 15:57

बस्ती बस्ती घोर उदासी,
पर्वत पर्वत खालीपन...
मन हीरा बेमोल बिक गया,
घिस घिस रीता तन चंदन...
इस धरती से उस अम्बर तक
दो ही चीज़ गज़ब की है...
'एक तो तेरा भोलापन है एक मेरा दीवानापन'

( - कुमार विश्वास )

- आशीष राजपूत