Paid Content
-
But just write to show feelings and emotions
It's not always mine... read more
कदम मिलाओ साथ चलो,
फिर देखो क्या सिलसिला होगा।
माना कि सुरुआत अच्छी नहीँ हुई,
मगर यकीन मानो अंत मे सब भला होगा।-
एक किस्सा सुरु हुआ था कभी
बिना मतलब के वादों का,
एक हवा का झोंका आया
और वो सिलसिला भी थम गया।
-
वो जो मुझे छोड़ गया है, अब आने का इरादा नहीं लगता है,
और मेरा सब्र तो देखो इन आँखों को उसका इंतजार आज भी है।
और वो मुझसे मोह्हबत नहीं करता तो क्या हुआ,
इस दिल में उसके लिये तो प्यार आज भी है।।-
मैंने कई लम्हें गुजार दिए है इक वक़्त के इंतज़ार में,
औऱ तुम्हें लगता है मंजिल ऐसे ही मिल जाती है।
❣️— % &-
तुझसे दूर जाने का इरादा मैं बदल भी सकता था,
मगर यूँ आख़िरी मुलाकात में एक बार सच बोलकर तो देखते।।
— % &-
उसे लगता है वो मेरे पास आकर मुझे फिर से मना लेगा,
उससे कह दो अब मैं पहले जैसे नहीं हूँ, अब बदल गया हूँ मैं।— % &-
ये चाँद तू इतना भी खूबसूरत ना दिखा कर,
मेरे महबूब की यादें रुलाने लग जातीं है।।
-