मुझे करनी है कुछ मुलाकाते तुमसे
मुझे करनी है कुछ बातें तुमसे
कभी गुजरो मोहल्ले से तो मुझे याद करना
मुझे बताना है वो ख्वाइश का किस्सा मेरा
मुझे बताना है एक अधूरा हिस्सा मेरा
कभी गुजरो मोहल्ले से तो मुझे याद करना!
मुझ मैं जखमे कुछ बाते दबी है
मुझ मैं हिचकी कुछ यादें सभी है
कभी गुजरो मोहल्ले से तो मुझे याद करना!-
My YouTube chan... read more
जगत गुरु सब धन्य हो गए
हर युग मे जिसने बनाया है
धर्म धाम सब समर्पित है
जिसने माँ को पाया है।।-
बदलते लम्हे मे,मैं आज भी कुछ अलग अंदाज लिख रहा हूँ
आज तुम्हारे लिए फिर से कुछ खास लिख रहा हूँ
मिले हर वक़्त मे कुछ ऐसी पसंद हो तुम
ना ही कोई मोल ना ही कोई डंग हो तुम
वहीं एक रीत मेरी प्रीत कहीं जीत मनोआभास लिख रहा हूँ
आज तुम्हारे लिए फिर से कुछ खास लिख रहा हूँ।।— % &-
इश्क़ सन्देश मेरा दिल था लाया
लेकिन थी काफी ख़ामोशी ये तुम्हें ना पहचान पाया
तुम्हें पहचान लेता तब ये खुश हि रहता अब
थी गलती उसकी नज़रों मे ये पता चला उसे तब
।।-
तुम्हे देखें जमाना गुजर गया
वक़्त चलता रहा तेरा मह्खाना गुजर गया।।-
मुझे खुद में समेट लो,तुम्हारी आस बन जाऊं
तुम्हारे पास रहता हु ,तुम्हारी प्यास बन जाऊ
तुम्ही से हो शुरू सब कुछ तुम्ही पर हो खत्म ये सब
जब तुमसे दूर जाऊं में तुम्हे महसूस हो वो पल
उस पल लिए एक एहसास बन जाऊ
मुझे खुद में समेट लो,तुम्हारी आस बन जाऊं-
तुम्हारे इश्क में कही हम डूब जाते है
तुम्हे पाते-पाते ही रह हम यूं ही जाते है
कई किस्से कई कहानियां हमने भी सुनी है सब
लेकिन बारी अपनी कहानी की तो हम ऊब जाते है।-
में तुझे तेरे बिना नहीं,
तेरे साथ सही तेरे बिना नहीं
तेरे साथ ही सुख ना तुझे दूर कही
ना तू साथ मेरे तो में पागल सही
लेकिन तू ठीक तेरे सिवा नही।।-
है दिल बंदिशों में बगावत क्यों नहीं करता
तुम्हारा है ये लेकिन अदावत क्यों नही करता
तुम्हारे गम तुम्हारी खुशियां तुम्ही हो सबकुछ
तुमसे नाराज भी होता है कभी कभी लेकिन शिकायत क्यों नही करता-
मेरा जमीर मेरे वक्त पर मेरे हालात गाता है
कभी चुप सा कभी बेदर्द तो कभी बे हिसाब गाता है।।-