तूफान भी आयेगें दरिया भी आयेगें, लहरों से कह दो अब पाल भी आयेगें!
कहानियाँ हुयी है बहुत अब इतिहास लिखने आयेगें!!
-
सरकारें तो आती जाती रहतीं है पर कोई एक सरकार होती है!
पुरुष तो आते जाते रहते हैं पर कोई एक महापुरुष होता है!!-
ये रक्षा के प्रतियोगी थे, रक्षा करवाने आ गयें है!
ये भविष्य के निर्माता थे, भविष्य बर्बाद करवाने आ गयें है!!-
सर्दी का मौसम है, ठण्डी का सीजन है!
अब तो तुम्हे पता है कई रीजन बाकी है!-
मुझे पता है कि तुम पर मेरा एक उधार बाक़ी है, लेकिन तुम्हे पता है कि अभी कई अंजाम बाकी है!
-
तुम कानपुर के नबाब हो, हम नौरेजपुर के शेर हैं!
चलो देख लेते हैं किसके पास कितना दारोमदार हैं!!-
ऐ बाबू मोहित!
अगर तेरी गली में उजाला हो जायें तो महफ़िलें ही बन जायें!
अगर थोड़ी छायाचित्रकारी भी हो जाये तो नजारा कुछ अलग ही हो जायें!!
-
तब कश्तियाँ भी टूट जाती है!
जब ख्वाब पूरे होते हैं तब महफ़िलें भी जम जाती है!-
walking with community then we realize what is life and what is society.
-
Tum jano. hamara dard to farishte kya hamaare apne hi nhi jante h.
Main khud un gaharaaiyon mein hoon jhan se mein kisi ka dard nhi jan pata.-