पापा आपका हुकम सरांखो पर
पर वोअपने बाप का शहजादा
मेरे बग़ैर गुजर जाएगा...🥺🥀— % &-
What's app no - 912... read more
मैं चुप था तेरे हुकुम पर रुका हुआ था
मां के गले लगा तो लिपट रोने लगा था
क्यों की दिलेर बेटा किसी बात पर दुखा हुआ था
एक साथ में थे और सो रहे थे फर्क सिर्फ इतना था
वो सो रही थी और मैं मरा हुआ था
-
हम सोच रहे थे उसके साथ घर बसा कर खुश हो जायेंगे
और इतने दिन मोहब्बत करने के बाद उसे
याद आया घर वाले नहीं मानेंगे !!🥺🥀-
रास्ता तुमने बदला था "मंजिल" मेरी बदल जाएगी
तुम मुझे छोड़ कर "खुश" हो पर इस आशिक को खुशी खुशी "मौत" ले जायेगी.🥀💔-
इस जमाने की बात मत करो साहब
हमारे अपने "खुशियां" छीन कर कहते हैं
अब तुम खुश रहो.!!💔💫— % &-
उसे कहना "बीमार" हु मैं.!
अचानक "मर" जाऊं तो अपना "खयाल" रखना.!!-
किसी ने मुफ्त में वो "शख्स" पाया!
जो हर "क़ीमत" पर मुझे चाहिए था!!
-
हम लड़के है जनाब कोई प्याज नहीं
प्यार निभाओ ! काटो मत !! 🥀💔-
की तुम फिकर मत करना तुम्हारे सिवा किसी के नहीं होंगे
तुम्हारे साथ बिताए पल खुद से भी नहीं कहेंगे हम
तुम मिल नहीं सके तो क्या हुआ
अब तुमको बेवफा थोड़ी कहेंगे हम-