ऐ मेरी ज़िंदगी
तू क्यु है यूँ ख़फ़ा
क्यु दे रही है तू
ज़ख़्मों को हवा
क्यु मेहसूस होता है
हारा हूँ मैं हर दफा
क्या तूने भी साथ छोड़ दिया
ऐ मेरे खुदा........-
জানি না কেন খুব ইচ্ছে হয়ে,
ফিরে জয়ী সে ছোটো বলায়,
ছিলো না কোনো চিন্তা বেদনা,
দিন কেটে যেতো হাসি খেলায়-
हँसाती भी है,
रुलाती भी है,
एक ही पल में,
कितने सारे रंग दिखती भी है,
कभी खुशियों की लोरी,
तो कभी ग़म की दास्ताँ सुनाती भी है,
यही तो ज़िन्दगी है जनाब ,
हर घरी कुछ ना कुछ सिखाती ही है.....-
बिखरते हैं रंग
जब उड़ता है गुलाल
Wishing
Very happy Holi to आल 😝-
Depth of the ocean
Blue is the colour of
The heights of the sky
Blue is the colour of
The limitless imagination
Blue is the colour of
Happiness in disguise-
हम अपनी परेशानियों से
उलझना छोड़ देते हैं
हम ज़िन्दगी की नादानियों से
गलती अपनी ही हैं
जो थक कर बैठ जाते हैं
ऐसे ही तो मज़बूत बनाती है
ज़िंदगी हमें अपनी कारिस्तानीयों से...-
हकीकत की परछाई दिखती तक नहीं है,
पर हकीकत के शरह में,
खुशियों की रंगोली ख्वाबों से ही सजती है-
When life teaches you a lesson,
Learn from that session,
If you don't understand the reason,
Just remember, fall too is a beautiful season....-
सोच समझ कर कदम रखना....
आखिर तक चलेंगे सब साथ तेरे
बस दिल में ना ये वहम रखना....-