बेचैन हो जाता हूं मैं
कभी तुझे याद करके मुस्कुराता हूं
कभी तेरी कमी का एहसास करके
बस खुद से रूठ जाता हूं मैं
प्यार गर सच्चा हो और वो दर्द न दे
ये तो हो हो नहीं सकता
तेरे चेहरे को तेरी मुस्कुराहट को
याद कर के घंटों रोता हूं में
हर बात याद आती है तेरी
तुझसे बात किए बिना ऐसा लगता है
जैसे बस एक जिंदा लाश सा बन गया हूं में
-
बस तेरा नाम है
मेरी हर सांस कहती है
बस तुझपे मिट जाऊं
दिल की हर धड़कन ये
कहती है कि तू नहीं
तो कुछ भी नहीं है
तुझको बस पाने के लिए
तेरी एक झलक पाने के लिए
मेरी जान भी फना हो जाए तो कोई गम नहीं-
Give me that love I desire
I am alone no one is for me
O my love, I need you
Please hold my hands
Don't leave them forever
Your love is the only wealth
That I want to keep for myself
Your face is the only medicine
That can heal all my sorrows
Your beauty is the only jewellery
I want to wear everyday
Please don't ever leave me
You can scold me , you can kill me
But never ever leave my hand-
चाहे कोई कुछ भी कहे
हर पल साथ हूं तुम्हारे
मालूम है की तुम कई बार
मेरा दिल भी दुखा देती हो
हम दोनो के प्यार में अक्सर
किसी तीसरे को ला देती हो
तुम्हे ज़माना चाहे कुछ भी कहे
हमें कोई फरक नही पड़ता बेशक
हम सिर्फ अपने दिल की सुनेंगे हमेशा
दिल बस तुम्हारे नाम से धड़कता है
कई लोगों के करीब चली जाती हो
और हमारे इस दिल को हमेशा जलाती हो
बेशक तुम हमसे कई सारी बातें छुपाती हो
अपनी पुरानी मोहब्बत से भी बातें करती हो
मगर क्या करें हम तो सच्चे दीवाने हैं
चाहे ये नसीब कितनी भी बात बिगाड़े
वादा है मेरा मेरे दिल से और तुमसे
हर पल मैं साथ हूं तुम्हारे
-
प्यार करती हो ना मुझसे
तो मेरे लिए इस ज़माने से लड़ना
अगर मां बाप चाहिए तुम्हें तो जानम
वो तो फिर से भी मिल जायेंगे
अगर तुमसे सच्चा प्यार करते होंगे
तो हर गलती माफ कर देंगे
मगर अगर अपने प्यार को छोड़ना है
तो एक बात याद रखना जान
किसी के दिल में प्यार जगा कर
उसे अपने वादों से दिन रात यकीन दिला कर
बाद में हर वादा तोड़ देना
ये कत्ल से भी बड़ा गुनाह है
चोरी करने के बाद भी वो चीज
बाजार में मिल जाया करती है मगर
एक टूटा दिल जिंदगी में कभी नहीं जुड़ता-
बिना देखे तुम्हें कैसे
जी रहे हैं क्या बताएं
खामोश रहते हैं तुमको याद करते हैं
कभी जाम का सहारा लेते हैं
कभी दोस्तों के साथ बातें करते हैं
कहीं भी सुकून नहीं मिलता है हमें
हर जगह हर लम्हा हर पल बस
ये दिल तुमको याद करता है जानम
और तुमसे मिलने की फरियाद करता है
तुमसे जुदा होकर के लाश से बन गए हैं
कोई भी खुशी हमें हसाती नही
कोई भी सुकून हमें चैन नहीं देता
तुमसे जुदा होके कैसे जी रहे हैं जानम
कैसे बताएं बस दिल को एक ही आस है
एक दिन सब कुछ छोड़ कर आओगी तुम
मेरे लिए बस सिर्फ मेरे लिए
एक दिन हमें गले से लगा लोगी तुम-
When it feels like
I can't reach her
Neither she can reach me
When I cry from the heart
Rewinding all her memories
Not able to find any solution
When I don't know she is fine
When I don't know why
I feel so broken without her
One day without her message
One day without taking to her
It burns my soul , it kills me
From deep inside my heart
She is my medication
She is everything for me
If she is not there, I don't wish to
Breathe and live a single day-
तूने क्या कर दिया है जानम
कैसे समझाऊं इन लंबजों में
तुम कितनी खूबसूरत हो
एक बार मेरी आंखों में देख लो
तुम्हें पा कर के क्या मिल गया है
कभी मेरे दिल के करीब आके देख लो
कितना चाहता हूं तुम्हें
कभी मेरे धड़कनों के करीब आके देख लो
कैसी लगती हो तुम कभी
मेरी बाहों में आके देख लो
जितनी हसीन मोहब्बत होती है
तुम उससे भी ज्यादा हसीन हो
हर रात मेरी तुम्हारी ख्वाइश होती है
हर दिन तुम्हारा ही खयाल होता है
कितनी मोहब्बत है तुमसे मुझे
एक बार मेरी जिंदगी में आके देख लो
-
तुमसे बस कहना है
तेरे दिल में हमेशा रहना है
तेरा प्यार मेरी ज़िंदगी है जानम
तेरी मुस्कुराहट ही मेरा सुकून है
तुझे बस प्यार करते रहने की चाहत है
तेरा प्यारा चेहरा ही मेरी राहत है
दिल तो करता है मेरा की बस
रात दिन तुझे अपनी बाहों में रखूं
इतने करीब हो जाए तू मुझसे
तेरी हर सांस मुझे सुनाई दे
सुबह शाम दोपहर बस यही ख्वाइश है मेरी
की तेरा चेहरा मुझे दिखाई दे
-
हम दोनो के बीच यूं तीसरे को ना लाते
बीवी हो के मेरी बार बार उसका जिक्र
कर कर के मेरा दिल ना जलाते
अगर तुम्हें फिक्र होती तो
किसी और से दिल से जुड़ते ही नही
किसी अजनबी के इतना करीब ना जाते
साथ उसका नहीं छोड़ने की कसम
खाई है ना तुमने , फिक्र होती गर तुम्हें
पहले मुझसे किया प्यार का वादा निभाते
-