एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती
लेकिन मां बिन बोले भी सब कुछ समझ जाती है।
दुनिया की हर मां को मेरी तरफ से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।-
नए साल में भी कुछ नहीं बदलने वाला;
यदि आप अपनी सोच नहीं बदलते।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें..!-
समाप्त होते वर्ष में मेरे मन कर्म और वाणी से यदि किसी को भी ठेस पहुँची हो तो मैं हृदय से क्षमा प्रार्थी हूँ।
-
जब परिवार के लोग खराब लगने लगे और पराये अपने लगे , तो समझ लिजिये तबाही का समय शुरू हो चुका है।
-
लोग ग़लत करते हुऐ भी अपने आप को सही साबित कर देते है और एक हम हैं जो सही करते हुऐ भी अपने आप को सही साबित करने के लिए शब्द ही नहीं खोज पाते..🤔
-
एक हद के बाद इंसान , सब कुछ छोड़ देता है । शिकायत करना , मिन्नते करना , मनाना और फिर दिल ऐसा हो जाता है , कि कोई बात करें तो ठीक , ना करें तो भी ठीक क्योंकि पता लग चुका होता है , कि दुनिया बहुत झूठी , और मतलबी है ।
-
अपनी feeling उसी के साथ ' Share करना चाहते हैं , जिसे हम अपना समझते हैं ... वरना हर किसी को तो हम अपना Status भी नहीं दिखाते ...😊
-
अपनी felling उसी के साथ ' Share करना चाहते हैं , जिसे हम अपना समझते हैं ... वरना हर किसी को तो हम अपना Status भी नहीं दिखाते ...
-
समझ आ गया झूठी दुनिया का झूठा फरेब , लोग आपकी बात सुनते अलग तरीके से है , सोचते किसी ओर तरीके से है और दूसरों के आगे बताते किसी ओर तरीके से है ..😡
-
जहाँ लगे की हमारी वजह से दुसरो को तकलीफ हो रही है वहाँ से हट जाना ही बेहतर होता है .......😊
-