वो कुछ घड़ी पास आकर,
बरसो का इंतजार नाम कर जाते है।-
Everytime someone I know and admire bids adieu it makes my heart a bit heavy and eyes lil wet, all the memories makes multiple rounds in swing and am like hey with u a part of me is going away all the best
-
घर छोड़ आया हूं घर की तलाश में,
बचपन, जवानी करके दफन एक मुकम्मल जिन्दगी की तलाश में।-
उन्होंने सांसे मांगली तुमने उफ़ तक न किया,
हमने जरा सा वक्त क्या मांगा तुम्हे सुनाई तक न दिया।-
बचपन में जो तुझको मखमल उढ़ाते थे,
बुढ़ापे में उनकी चादर न खींचा कर,
बचपन में जो अपने हिस्से की रोटी खिलाते थे,
बुढ़ापे में उनकी रोटी न छीना कर,
जिन्होंने वार दी सारी जिंदगी मकान से घर बनाने में,
बुढ़ापे में उनके सिर से छत न छीना कर।-
कुछ दूरियां रखा करो साहब, हद से ज्यादा नजदीकिया जानलेवा होती हैं।
-
कल तक जो कहते थे जमाना बड़ा फरेबी है,
आज वो भी जमाने के साथ ढल गए।-
लोग कहते हैं पानी को छू कर तुमने शराब कर दिया,
हा बेशक तुमने जो देखा पलट कर हमको तबाह कर दिया।-
पतझड़ में पत्तों के टूट जाने से पेड़ सुखा नही करते,
दुख में झूठे अपनो के रूठ जाने से जाबाज मरा नहीं करते।-
A perfect Date for me is a day out with your company aside,
Hearing you endlessly with
a cup of coffee and your smile
-