मैं न तो पहला और शायद, ना ही आखिरी इश्क हूं तुम्हारा
पर जो हर इश्क में याद आए, मैं वो याद बनना चाहता हूं
-
Caste : Writer ✍🏻
"एक लेखक समस्याओं का समाधान नहीं करता है।
वह उन्हें... read more
अब तो मुझे यकीं सा होने लगा है कि दूर चली जाओगी तुम
औरों को ये खबर जो हो गई कि इश्क करता हूं मैं तुमसे
-
मैं तुझे चाह तो सकता हूं पर पा नहीं सकता
इकरार तो कर सकता हूं पर इज़हार नहीं कर सकता
तूने मुहब्बत की है किसी और से
मैं तुझसे इश्क तो कर सकता हूं पर प्यार नहीं कर सकता
-
मुझे तुमसे इश्क है, तुम्हे भी हो, ये जरूरी तो नहीं
हर पल तुझे देखने की चाह रखता हूं, तू भी रखे ये ज़रूरी तो नहीं
आज तुझे गुलाब या चांद का टुकड़ा तो नहीं कहूंगा
पर तेरी खूबसूरती की बातें न करू ये जरूरी तो नहीं
-
नहीं होती कोई बात तो क्या हुआ
एक नज़र बस देख लेता हूं वही काफ़ी है
हां नहीं जानता मैं उसका नाम
उसके आने का एहसास हो जाता है वही काफ़ी है
मैं उसे जताता नहीं तो क्या हुआ
प्यार तो करता हूं वही काफ़ी है
एकतरफा है ये प्यार तो ठीक है ना
अगर एकतरफा ही है ये प्यार तो ठीक है ना
प्यार तो है , वही काफ़ी है
-
दो चार शेर लिख के ही खुद को शायर मान लिया मैंने
Single ही हूं मैं फिर भी खुद को दीवाना मान लिया मैंने
इश्क करने के लिए तेरा होना जरूरी है क्या
देख तेरे न होते हुए भी तुझसे इश्क कर लिया मैंने
-
मुद्दते बीत गई उसको देखे हुए पर उसका चेहरा याद है मुझे
उसकी जुल्फे उसकी आंखे, और उसके चेहरे की हंसी याद है मुझे
( Complete SHAYARI in Caption 👇)
-
इश्क नहीं किया तो जिंदगी ही क्या
साथ जीने मरने का वादा नहीं किया तो इश्क ही क्या
लगाया है कइयों ने दिल यहां पर किसी न किसी से
पर जो टूटा ही नहीं वो दिल ही क्या
-
इश्क किया है तुमने तो इश्क निभाना चाहिए
समन्दर से भी गहरा तेरा इश्क होना चाहिए
कई किरदार होंगे कहानी में तेरे, पर
हर ख्वाब में चेहरा एक ही होना चाहिए।।
-
इश्क किया है तुमने तो इश्क निभाना चाहिए
समन्दर से भी गहरा तेरा इश्क होना चाहिए
कई किरदार होंगे कहानी में तेरे, पर
हर ख्वाब में चेहरा एक ही होना चाहिए।।
-