एक शाम घने जंगल में ,
अंधेरे सन्नाटों में ;
ठंडी हवाओं में,
कही निकल पड़ा वो राही।।
चांद की रोशनी में चलता,
झील के किनारे जा बैठा;
आंसुओं से भरी आँखें लिए वो,
ख़ुद को बस था कोसता।।
अरमानों को मार चुका था,
ज़िम्मेदारियों से घिर चुका था;
कौन था वो ना जाने,
ख़ुद को मानो खो चुका था।-
29th June को अकेला रहना पसंद करता हूँ।।
A piece of flesh on this earth with min... read more
गाँव! एक एहसास।।
काश मेरा भी एक गाँव होता। हरियाली, खेत, ताज़ी साफ़ मिट्टी की खुशबू, सुकून वाली शांति, सबसे ज़रूरी अपने लोग और अपना एक घर होता। काश मेरा भी एक गाँव होता।।
शहर की चकाचौंध से परे अपनों के पास जाने की एक उम्मीद होती। त्योहारों पर जो घर यूं खुशनुमा लगता है, गाँव की सादगी में और सुंदर लगता। काश मेरा भी एक गाँव होता।।
दिखावे की इस दुनिया में बस जिए जा रहे है सब। जिनके गाँव है, पर कुछ काम तो कुछ ऐशो आराम में अपनी माटी को भूलते जा रहे है सब। इस बदलते दौर में मुझसे कोई पूछे गाँव की एहमियत! जिसे शहर के माया जाल से ज़्यादा भाती है गाँव की सहूलियत।-
Silence
A seven word self build story with shouting thoughts in Human life.-
।।फ़र्क पड़ता है।।
तेरा मुझे देखना और चुपके से मुस्कुराना,
फ़र्क पड़ता है ।।
तुझे निहारता रहूं हर पल जब भी तू सामने हो,
फ़र्क पड़ता है ।।
तेरे होठों की हर करवट और थरथराहट से,
फ़र्क पड़ता है।।
तेरी हाथों को अपने हाथ में थामने से,
फ़र्क पड़ता है।।
तुझे गले से जो लगा सुकून महसूस करता हूं,
फ़र्क पड़ता है।।
तेरी आंखों में छिपी शैतानियों से,
फ़र्क पड़ता है।।
तू पास हो तो,
फ़र्क पड़ता है।।
तुम दूर हो तो,
फ़र्क पड़ता है।।
फ़र्क पड़ता है तेरी इस ज़िंदगी में होने से,
जो तू ना हो तो सब व्यर्थ लगता है।-
I whisper to myself,
What to write tonight...
Shall I search for words, or feelings?
Shall I even write or escape?
A hundred such questions in my head,
And yet, I'm numb, posting what I'm wondering.-
The Silent Night
Empty roads, gleaming lights;
Dazzling sounds, feary eyes;
Chill breeze and silent skies,
Walking alone towards the dark side;
Various thoughts in my mind,
Evil, spirits but no holy divine;
A never ending path what it seemed like,
Even my shadow in the dark went on strike;
Each step felt like spikes,
No moon, no stars, only darkness resides;
The tale left unheard and incomplete,
For the path was a mystery obsolete.-
O' Dark night,
Are you really the Evil's pride?
'cz it whispers to me in ways,
With horrific sounds that amaze;
O' Dark night,
Can I befriend you since I fright?
For I get chills down the spine,
'cz Spirit thoughts grab my mind;
O' Dark night,
I adore the stars and moonlight,
Your teachings to overcome fear,
And the lessons of Life.-
Holding you in my arms,
I feel the Heaven;
Your breaths on my skin,
Is the ultimate emotion;
Every inch of the grip so tight,
I feel like I'm in a peaceful delight.-
You & Me,
Under the shower;
Eloped in the heat,
Of each other's arms;
Rapid heartbeats couldn't halt,
For you are the one I always want.-
Thinking of you
I painted my heart out,
The colours cried
And it became a sinful shroud.-