Ashish Joshi   (#सोच की उपज By ASHISH)
52 Followers · 4 Following

खूबी नहीं मुझमें कि मैं किसी को पसंद आऊं कोई मुझे नापसंद करें इसका कोई कारण भी तो नहीं
Joined 20 May 2024


खूबी नहीं मुझमें कि मैं किसी को पसंद आऊं कोई मुझे नापसंद करें इसका कोई कारण भी तो नहीं
Joined 20 May 2024
13 HOURS AGO

रोक रखा हूं
बहने नहीं देता
अपनी भावनाओं को
बिखरने नहीं देता
देखना गौर से
इन आंखों को
दर्द से एहसास
जरूर कराएगी
मेरी मोहब्बत दोबारा
नजर नहीं आएगी

-


13 HOURS AGO

रंगों से भी रंगीन हैं
एक नजर देख लेना हमें भी
तुम्हारे दिल में जगह बना लेगी
मोहब्बत मेरी भी

-


13 HOURS AGO

रंगों से भी रंगीन हैं
एक नजर देख लेना हमें भी
तुम्हारे दिल में जगह बना लेगी
मोहब्बत मेरी भी

-


13 HOURS AGO

होना चाहूं मैं भी तुम सा तबाह
तो फिर कर ले मोहब्बत बेइंतहा

-


13 HOURS AGO

मन बावरा है उड़ चला कहीं
भटक गया जो किसी राह पर
मैं हूं ना
तुम डरना नहीं

-


14 HOURS AGO

लग गया है रोग मुझे भी इश्क का
किससे कराऊं इलाज
संगत में जो भी आता मेरे
वो खुद भी हो जाता लाइलाज

-


29 JUN AT 10:23

घड़ी की कीमत को जाना है
जो हाथ बढ़ाएं
साथ उसी का देना है
भीड़ में पहचान नहीं खोना
एक अलग मुकाम बनाना है

-


28 JUN AT 19:40

सुहानी सी लगती है ये शाम
जब हाथों में लेकर आती है जाम
होश खोने का बहाना मिल जाता है
झूमता हुआ हर कोई दिख जाता है

-


28 JUN AT 19:21

सुखा है तन मेरा आज तक प्यार मिला ही नहीं
हो जाए बारिश भी अब मुझ पर भीगने का एहसास होगा ही नहीं

-


27 JUN AT 23:37

फिर तुमने सपने देखना छोड़ दिया
और मैंने आना

-


Fetching Ashish Joshi Quotes