Ashish H Kharat-Patil   (राधेश्याम..)
459 Followers · 113 Following

read more
Joined 5 July 2018


read more
Joined 5 July 2018
7 AUG AT 13:21

चली गई तूं
जब से कही दूर
थम गया मैं

-


5 AUG AT 16:09

प्रेम में बात हर बार सिर्फ
पाने के जिद की नही होती,
त्याग भी स्वयं आपको ही
प्रेम की परिभाषा बना देता हैं।

-


5 AUG AT 15:51

मेरे हृदय के कण-कण में
मैने समाया है तुम्हें।
जितना तुम्हारा होकर
भी न पाया होता,
उतना तुमसे खोकर
मैने पाया है तुम्हें ।

-


5 AUG AT 15:40

अपने प्रेम को पाना हर किसी
के नसीब मे नही होता..

मगर आपको बिना पाए भी
सिर्फ आपसे ही सदैव प्रेम
करते रहने वाला प्रेमी मिलना,
ऐसा भी तो हर किसी का
नसीब नहीं होता।

-


31 JUL AT 17:50

आपके झूठे वादों का
,
दिल लगाने की बहुत
बड़ी सजा मिली हमें।

-


31 JUL AT 17:33

कुछ कहने की जरूरत ही नही होती है
जब हालात मिलते हैं।
आंखें ही सब कुछ बया करती है,
जब खयालात मिलते हैं।

-


27 JUL AT 0:28

की अहमियत बढ़ गई,
मेरी नजरो में उसकी
और कीमत बढ़ गई।

-


27 JUL AT 0:18

थोड़ा सुकून जिंदगी में,
के मोहब्बत ने इतना
सताया है जिंदगी में।

इस कदर जुदा हुआ था
खुद से ही मैं,
बस सांसो का बंद होना
बाकी रहा था जिंदगी में।

-


24 JUL AT 17:09

उसने इतकेच आता राहिले तुझ्याकडे,
परतफेड माझ्या प्रेमाची सांग कशी करशील.?

केलेल्या खर्चाचा तु केलास परतावा, पण
दुखलेल्या मनाचा माझ्या हिशोब कसा करशील.?

-


24 JUL AT 16:34

उसके होने से
मेरा वजूद है,
मेरी मुस्कराहट का
वही एक सबूत है।

मेरी कठीनाईयो मे
मुझे हंसाया है उसने,
मुझे जीते जी मरने से
बचाया है उसने।

मेरे हर दर्द की
वो दवा बन गई,
मेरे लिए तो बस वही
एक दुआ बन गई।

-


Fetching Ashish H Kharat-Patil Quotes