नफरत फैलाने वाले को भी बेटा न्यारा लिखती है
ममता ऐसी है कि कातिल को भी प्यारा लिखती है !
दुनिया चाहे कहती रहे कि बेटा दहशतगर्द रहा
लेकिन माँ फिर भी एक बेटे को राजदुलारा'' लिखती है-
"दोस्ती आम है ए दोस्त
लेकिन सच्चा दोस्त मिलता बड़ी मुश्किल से है"
सभी कृष्ण और कर्ण रूपी मित्रों को मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, जिन्होंने मेरे जीवन में साथी, सलाहकार,भाई, मार्गदर्शक जैसी ढेरों भूमिकाएं निभाई और आज भी सतत अग्रसर हैं।
ईश्वर करे कि तुम सब का साथ प्रत्येक कालचक्र में हमेशा यूँ ही बना रहे। हमेशा मुस्कान बिखेरते रहो और सफलताएं तुम्हारे कदम चूमें💕♥️💖
-
जिम्मेदारी ऐ जिंदगी ने बढ़ा दिये फासले,
वरना सब यार इकट्ठे थे अभी कल की ही बात है।-
है कठिन यह मार्ग लेकिन अनवरत मैं बढ़ रहा हूँ
इन प्रबलतम आंधियों से मैं निरन्तर लड़ रहा हूँ-
जिम्मेदारी ऐ जिंदगी की भाग दौड़ ने...
दो स्टम्प्स के बीच दौड़ने का वक्त भी छीन लिया🏏🏏-
जीवन के हर मोड़ पर मुझे सम्बल प्रदान करने वाली, प्रेरणा देने वाली, कभी हतोत्साहित ना होने देने वाली और मेरी योग्यता में मुझसे भी ज़्यादा विश्वास करने वाली मेरी माँ💕
यह केवल मातृ दिवस की लक्षणिकता से परे मेरे लिए एक अवसर है कि मैं उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर सकूँ🙏-
दूरियाँ मन की मिटें,हर कहीं अनुराग हो
न द्वेष हो न राग हो,ऐसा यहाँ पर फाग हो
आप सभी को रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं😍😍-
अपने परिश्रम के पसीने से अपने लक्ष्य को इतना सींच दो की उसका जो परिणाम दिखे वो दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत हो
-
नजर नहीं आते कहीं, बादलों में गुम हो
हमारी जमीं सलामत है क्योंकि आसमाँ में तुम हो😍🇮🇳
"वायुसेना दिवस" पर भारतीय वायुसेना के जाबांजो को सलाम जिनके त्याग और बलिदान के इतिहास पर हम सभी देशवासियों का सुखद और सुरक्षित वर्तमान स्थापित है
नभ: स्पृशं दीप्तम🇮🇳✈️-