ASHISH GAUR   (Ashish Gaur❤️⚔️)
44 Followers · 10 Following

read more
Joined 2 April 2018


read more
Joined 2 April 2018
8 MAY 2022 AT 13:57

नफरत फैलाने वाले को भी बेटा न्यारा लिखती है
ममता ऐसी है कि कातिल को भी प्यारा लिखती है !
दुनिया चाहे कहती रहे कि बेटा दहशतगर्द रहा
लेकिन माँ फिर भी एक बेटे को राजदुलारा'' लिखती है

-


1 AUG 2021 AT 11:55

"दोस्ती आम है ए दोस्त
लेकिन सच्चा दोस्त मिलता बड़ी मुश्किल से है"
सभी कृष्ण और कर्ण रूपी मित्रों को मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, जिन्होंने मेरे जीवन में साथी, सलाहकार,भाई, मार्गदर्शक जैसी ढेरों भूमिकाएं निभाई और आज भी सतत अग्रसर हैं।
ईश्वर करे कि तुम सब का साथ प्रत्येक कालचक्र में हमेशा यूँ ही बना रहे। हमेशा मुस्कान बिखेरते रहो और सफलताएं तुम्हारे कदम चूमें💕♥️💖


-


1 AUG 2021 AT 11:44

बेशक गिनती के चार यार हों
कम हों लेकिन वफादार हों💕♥️

-


30 JUL 2021 AT 7:55

जिम्मेदारी ऐ जिंदगी ने बढ़ा दिये फासले,
वरना सब यार इकट्ठे थे अभी कल की ही बात है।

-


10 JUL 2021 AT 21:32

है कठिन यह मार्ग लेकिन अनवरत मैं बढ़ रहा हूँ
इन प्रबलतम आंधियों से मैं निरन्तर लड़ रहा हूँ

-


24 JUN 2021 AT 8:24

जिम्मेदारी ऐ जिंदगी की भाग दौड़ ने...

दो स्टम्प्स के बीच दौड़ने का वक्त भी छीन लिया🏏🏏

-


9 MAY 2021 AT 17:08

जीवन के हर मोड़ पर मुझे सम्बल प्रदान करने वाली, प्रेरणा देने वाली, कभी हतोत्साहित ना होने देने वाली और मेरी योग्यता में मुझसे भी ज़्यादा विश्वास करने वाली मेरी माँ💕
यह केवल मातृ दिवस की लक्षणिकता से परे मेरे लिए एक अवसर है कि मैं उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर सकूँ🙏

-


28 MAR 2021 AT 10:23

दूरियाँ मन की मिटें,हर कहीं अनुराग हो
न द्वेष हो न राग हो,ऐसा यहाँ पर फाग हो

आप सभी को रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं😍😍

-


10 OCT 2020 AT 19:29

अपने परिश्रम के पसीने से अपने लक्ष्य को इतना सींच दो की उसका जो परिणाम दिखे वो दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत हो

-


8 OCT 2020 AT 16:40

नजर नहीं आते कहीं, बादलों में गुम हो
हमारी जमीं सलामत है क्योंकि आसमाँ में तुम हो😍🇮🇳

"वायुसेना दिवस" पर भारतीय वायुसेना के जाबांजो को सलाम जिनके त्याग और बलिदान के इतिहास पर हम सभी देशवासियों का सुखद और सुरक्षित वर्तमान स्थापित है

नभ: स्‍पृशं दीप्‍तम🇮🇳✈️

-


Fetching ASHISH GAUR Quotes