Thank you for not giving up
on my Cycling lessons.
Happy Father's day
Dear Paaaa,-
तू शांत नदी सी ,
मै तपती ज़मीन सा ।
मिलेंगे कभी,
किसी किनारे पर ।।-
सुख समृद्धि मिले आपको हर दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माॅं लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ,
और लाखों खुशियां मिलें हर दीवाली पर..!
।। हर दिवाली खुशियों वालीं ।।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई हो।।-
ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय
अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥ ।। शुभ धनतेरस ।।-
सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ए त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते ।।
मा नन्हे कदमों से आए आपके द्वार ।।
।। शुभ नवरात्रि ।।-
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति
सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं-
ना पीने का शौख था ,ना पिलाने का सौख था,
हमे तो बस नज़रे मिलाने का शौख था ,
लेकिन देखो तो नज़रे भी उनसे मिल बैठी ,
जिन्हे नजरों से पिलाने का शौख था ,
।। श्री राधे श्री राधे ।।-
सिर्फ सुकून ढूंढ ऐ मुसाफिर ,
क्योंकि जरूरतें तेरी कभी खत्म नहीं होंगी !-