Happy Republic Day
-
Ashish Dubey
(।। आशीष द्विवेदी ।।)
28 Followers · 18 Following
#kindness & truth makes me satisfied.!!
Joined 20 March 2019
14 JUL 2023 AT 18:06
सुन रे मेरे मन..
तू रंगना चाहे इन रंगों सा।
तू भाग जाना चाहे इन बंधनों से सुदूर ।।
उन नदियों के झरनों में
ख़ुद को बहा ले जाने की ज़िद।।
घर लौटते इन पंछियों को देखकर
उनके साथ उड़ जाने की ज़िद ।।
रुको तो ज़रा, सुनो तो कुछ
इन पंछी,इन नंदिया को रोक लेने का ज़िद ।।
ये ज़िन्दगी मिलों ना क़भी फुर्सत में।
बैठ कर है , तुमको मनाने का ज़िद ।।
-
8 MAR 2023 AT 8:12
तुम्हारा रंग ओढ़ कर मै खुशनुमा हूँ
तुम ही तुम हों मुझमें मैं कहाँ हूँ..!!-
5 OCT 2022 AT 22:20
शब्दों की एक किताब है उसके पास,
और एक हम है,
कि उसको देखते हैं निशब्द हो जाते हैं...-