Ashish Awasthi Raj  
72 Followers · 73 Following

Joined 23 November 2017


Joined 23 November 2017
27 FEB 2022 AT 23:13

खुश नही, मजबूर हूं तेरी खुशी के लिए
तुझसे दूर हूं तू अपना ख्याल रखना मेरी खुशी के लिए

-


9 FEB 2022 AT 16:28

जिंदगी का सबसे बड़ा दुख वो होता है जब
जिस इंसान को आप अपने जान ज्यादा चाहो।
और वो आपसे कह दे की मैं उसके बिना और किसी के साथ नही रह सकती ।

-


9 FEB 2022 AT 13:20

यार काश कोई मेरी भी खुशी का सोचता ।
कभी कोई ये सोचता की मैं क्या चाहेता हूं।।

-


7 FEB 2022 AT 13:00

तुम बिन मेरा कोई अर्थ नही क्योंकि
मैं रिक्त स्थान हूं तो तुम
मुझमें भरे जाने शब्द ।।

-


6 FEB 2022 AT 19:27

प्यार को बदनाम करते है वो लोग जो अपने प्यार से कई दिनों तक बात किए बिना रह सकते और कहते है मुझे तुमसे प्यार है । मुझसे तो रात ना गुजरती प्यार से बिना बात किए ।

-


2 JAN 2022 AT 22:53

किसी लड़की की इज्जत लूटने से पहले
इतना जरूर सोच लेना
की फूल तेरे आंगन के भी बड़े हो रहे है ।

-


2 JAN 2022 AT 22:47

किसी लड़की की इज्जत लूटने से पहले
इतना जरूर सोच लेना
की फूल तेरी क्यारी के भी अच्छे हो रहे है ।

-


26 DEC 2021 AT 0:13

मैं तो वो खोऊंगा जो सच में मेरा था ही नही ।।
लेकिन तुम, वो खो देगी जो केवल तुम्हारा ही है ।।

-


21 DEC 2021 AT 16:23

पता नही साथ है की नही उसके साथ मेरा ।
लेकिन इतना जरूर है की मेरी पास ऐसा कोई ऐसा है।
जो मुझे खुद से ज्यादा प्यार करता है ।

-


21 DEC 2021 AT 13:43

तराजू के एक पलड़े पर अपनी सारी खुशियाँ रख कर देखी हैं ।
तराजू के दुसरे पलड़े पर तेरे से बिछड़ने का दुख रखा है ।
तराजू का दूसरा पलड़ा ही भारी हैं । ।

-


Fetching Ashish Awasthi Raj Quotes