खुश नही, मजबूर हूं तेरी खुशी के लिए
तुझसे दूर हूं तू अपना ख्याल रखना मेरी खुशी के लिए-
जिंदगी का सबसे बड़ा दुख वो होता है जब
जिस इंसान को आप अपने जान ज्यादा चाहो।
और वो आपसे कह दे की मैं उसके बिना और किसी के साथ नही रह सकती ।-
यार काश कोई मेरी भी खुशी का सोचता ।
कभी कोई ये सोचता की मैं क्या चाहेता हूं।।-
तुम बिन मेरा कोई अर्थ नही क्योंकि
मैं रिक्त स्थान हूं तो तुम
मुझमें भरे जाने शब्द ।।
-
प्यार को बदनाम करते है वो लोग जो अपने प्यार से कई दिनों तक बात किए बिना रह सकते और कहते है मुझे तुमसे प्यार है । मुझसे तो रात ना गुजरती प्यार से बिना बात किए ।
-
किसी लड़की की इज्जत लूटने से पहले
इतना जरूर सोच लेना
की फूल तेरे आंगन के भी बड़े हो रहे है ।-
किसी लड़की की इज्जत लूटने से पहले
इतना जरूर सोच लेना
की फूल तेरी क्यारी के भी अच्छे हो रहे है ।-
मैं तो वो खोऊंगा जो सच में मेरा था ही नही ।।
लेकिन तुम, वो खो देगी जो केवल तुम्हारा ही है ।।-
पता नही साथ है की नही उसके साथ मेरा ।
लेकिन इतना जरूर है की मेरी पास ऐसा कोई ऐसा है।
जो मुझे खुद से ज्यादा प्यार करता है ।-
तराजू के एक पलड़े पर अपनी सारी खुशियाँ रख कर देखी हैं ।
तराजू के दुसरे पलड़े पर तेरे से बिछड़ने का दुख रखा है ।
तराजू का दूसरा पलड़ा ही भारी हैं । ।-