अलविदा
your qute-
➡Par... read more
शाखों के पत्ते नहीं हैं हम जो झड़ जाते हैं।
समंदर हैं तूफान में आशियाँ उजड़ जाते हैं।-
हमने अपनी जात दिखा दी,
हमने अपनी जात दिखा दी।
आपके शब्द आपको सोने
नहीं देंगे। प्रारब्ध है तुम्हारा। 👈-
जब हम किसी से कहते हैं कि-"देखो ये बात कहना मत मैं तुमसे अपना समझ के बता रहा हूँ। "
वास्तव में वो बात आपको कहनी ही नहीं थी।-
इश्क़ खानदानी था नफ़रत
फैला नहीं सके "अश्क़",
बदले की भावना न थी बदलाव
प्रेम से हो गया बेशक़।-
अगर हमें कोई पसंद करता है तो अच्छा मैं नही अच्छा वो है क्योंकि मुझे अच्छा देखने की नज़र उसके पास है, अच्छी उसकी नज़र है ।
-
कलम की स्याही सिखा गयी कि-आधी खतम होने के बाद पन्ने के पीछे छपने लगती है जिंदगी भी ऐसी ही है, आधी गुजरने के बाद प्रभाव पता चलता है।
-
Pyas jinki Janam bhar adhuri rahi kal wo mahfil me pani pilate mile,
Nazrein unse mili to wo sarma gye
Kaise karte hum unse shikwe gile.-