Using dating apps in a small town is like having a cigarette in your pocket. You just can't light things up within city limits.
-
I prefer the short form because t... read more
मेरे इज़हार से
तुम्हारे इकरार की,
कल को आज में जीने की
फरियाद ज़रा सी थी।
हर कदम साथ चलने के
वादे हजार थे,
बस वक्त की
रेत ज़रा सी थी।
-
बारिशों से इश्क करने की
इल्तज़ा अधूरी रह गई।
इस बार भी
अरमानों की चारदीवारी,
बाढ़ में बह गई।-
Someone who doesn't meet you halfway, they are either at an arm's length or miles away.
-
'Bura na maano Holi hain' is what's stopping us Indians to learn about the importance of consent.
-
Should
I float in hope
or drown in despair?
In an ocean of loneliness;
shores are in plenty, yet no-one cares.
— % &-
Once you fall out of love, it's better to fall
out of sight.
Moreover, you can't hold on to people just
for the sake of holding on.— % &-
तू होश है नशा भी
पर ज़रूरत है हमें
रगों में दौड़े ऐसे
संभल जाए या बेहेके
आंखों में उतरे ऐसे
हम उबर भी ना सके
ले डूबी जा रही हैं
गहराईयां हमें— % &-
कुछ उम्मीदे सिरहाने रक्खी हैं
ये माना की अंधेरा घनघोर हैं मगर,
मायूसियों की चुभती बयार
सूरज की गर्माहट के आगे
कहा टिकती हैं?— % &-