गिद्ध हो तो नोच लो।
कुत्त्ते हो तो भोक लो।
ख़ुदा ने अगर सकल दि हे इन्सान जेसी
तो इंसानियत भी थोड़ी रख लो।-
बेखबर थें हम मौत से तो उन्हें गले लगा लियें,
कुच्छ ही दिन में वो तो ठीक होके चल दिए,
तोफा दिया था हमें जो गले लगा ने का (कविड-१९) के साथ कुच ओर दिन हम जी लिए,
लगता हे न दिदार होगा अब हमे,
सायद ओक़सीजन के सहारे हमे छोड़ बहोत दुर चल दिए,-
पूरी क़ायनात में यह क़ातिल बीमारी की हवा हो गई,
वक़्त ने कैसा सितम ढाया की दूरियां ही दवा हो गईं,-
मेरी आँख से तेरा गम कही छलक तो नहीं गया
तुमहे ढुढ़ के कही रास्ता मे भटक तो नहीं गया..!-
ये दुरीयॉं मोहताज़ हे तेरे करीब आने की
या सजा हे तुम से दिल लगाने की...!-
अब गुज़र रही है ज़िन्दगी
ऐसे मुकाम से,
जहाँ अपने भी दूर हो जाते हैं,
ज़रा से ज़ुखांम से !-
एक सुबह एसी भी होगी जब तुम उठोगे नहीं
उठा लिए जाओगे।
बहेतर है रात होने से पहले अपने कर्मों का बहेतर मुनाफा कमा लिया करो।-
सिख लो आखों से मुसकुरा ने का हुनर कयाे की होठों कि मुसकान पर तो अब मास्क का पहरा हे।,
-