अपने स्वार्थ हेतु दूसरों को
शोषण करने वाला
कभी उन्नति
नही कर सकता।-
कामयाबी के सफ़र में
धूप बड़ी काम आयी,
छाँव अगर होती तो
कबके सो गए होते...!-
उन दुश्मनों का भला हो
जिनकी हरकतें मुझे ताक़त देती रही।
एहसान होता तो कबका
कमज़ोर और आलसी हो जाता।-
जब तुम बगैर किसी वजह से
ख़ुशी महसूस करो,
तो यकीन कर लो कि
कोई ना कोई कही ना कही
तुम्हारे लिये दुआ कर रहा है,,
*🌹हजरत अली 🌹*-
Zindagi 4 din ki ho ya 1 din ki,
Jeena tujhe hi hai,
chahe jaise jiyo,
Isliye kyun na
Masti se jiya jaye-
एक इंसान चाहे जहां भी काम करता है।
वो सप्ताह में 6 दिन इसलिए दिल लगाकर
काम करता है ताकि उसे
SUNDAY की छुट्टी मिले।
यदि Sunday भी न मिले तो कंपनी का काम ठप होना अवश्य है।-
ज़रा सुनिये तो बात बड़े मज़े की है।
ज़िन्दगी से अपनी ऐसे खेले, जैसे दूसरे है।-
किसी पर ऐहसान करने से लाख गुना अच्छा है,
उसका भरोसा और ताक़त बन जाओ।-
सपने देखने से बेहतर है, किसी के सपने का हिस्सा बन जाओ।
और खुद को ऐसा बनालो कि लोग
सपने में तुम्हें ही देखने की तमन्ना करे।-