Ashfaque A. Baig   (Ashफ़ाक/اشفاق)
26 Followers · 14 Following

Joined 19 June 2018


Joined 19 June 2018
31 DEC 2022 AT 23:19

एक बात हमेशा याद रखना मेरे दोस्तो....
ये मेरा यकीन है, और ऐसा होता भी है...

जो हुआ वो तुम्हारे बेहतरी के लिए हुआ..
जो हो रहा है तुम्हारे बेहतरी के लिए हो रहा है...
और जो होगा वो तुम्हारे बेहतर जिंदगी के लिए होगा...

अपने रब पे भरोसा रखे,
खुद पे यकीन रखे.. कर्म करते रहो,
जिंदगी सबको मौका देती है और आप भी नही जानते कब आपकी जिंदगी में एक ऐसा मौका आएगा जब सबकुछ बदल जाएगा..

-


26 DEC 2022 AT 9:50

" याद रखियेगा"
वक़्त दिखाई नहीं देता है,
पर बहुत कुछ दिखा देता है.....

-


18 APR 2022 AT 19:33


टूटे तो बहुत चुभते है...
क्या काँच..
क्या रिश्ते.!!!

-


26 FEB 2022 AT 15:47

When you do anything new
at first people laugh at you...,
then they Challenge you...,
then they watch you succeed...
then they wish if they were you..

-


23 FEB 2022 AT 9:26

दुसरो कि "Success"
पे खुशी होनी चाहिए. . .
जलन तो "Accidity"
से भी होती है. .
— % &

-


14 NOV 2021 AT 0:20

चार दिन रही
मोहब्बत💕 ज़िन्दगी में...
फिर...
रहा चार दिन का असर
💞 ज़िन्दगी भर...!!!

-


11 OCT 2021 AT 13:32

लगता था कभी मुझे,
ज़िंदगी को बदलने में वक़्त लगेगा...

लेकिन क्या पता था बदलता हुआ वक़्त ,
ज़िंदगी है बदल देगा!!!

-


27 AUG 2021 AT 20:43

Urgently Require Female Computer Operator For Data Entry and Online Office Work.

-


6 JUL 2021 AT 6:13

भूल कर भी अपने दिल की
किसी से नही कहना,
यहां कागज़ भी कुछ देर में
अखबार बन जाते है...

-


12 JUN 2021 AT 8:07

कल हल्की तेज़ बारिश थी
कल सर्द हवा का रक़्स भी था,
कल फूल भी निखरे निखरे थे,
कल उनपे आपका अक्स भी था,
कल बादल काले गहरे थे,
कल चांद पे लाखों पहरे थे,
कुछ टुकड़े आपकी याद के बड़ी देर से दिल मे ठहरे थे,
कल यादें उलझी उलझी थी
और कल तक ये ना सुलझी थी,
कल याद बहुत तुम आए थे,
कल याद बहुत तुम आए थे।।।

-


Fetching Ashfaque A. Baig Quotes