तुम ज़िन्दगी में क्या आए
ज़िन्दगी जहनुम बना गये-
ASHA KUMARI
(Khwabo ka jaha........)
2.7k Followers · 3.7k Following
Teacher of government primary school
Joined 30 April 2020
23 JUN 2022 AT 18:16
जानती हुँ तेरी रातें
किसी की बहो मे गुजरती होंगीं।
पर इतना एहसास है मुझे की
तेरी जिंदगी मेरी आहो मे गुजरती होगी।-
26 MAY 2022 AT 17:54
लकीरों से भरी परी थी
हथेलियां मेरी पर
ऐसी कोई लकीर न थी
जो मुझे तुम तक ले जाती।-
21 MAY 2022 AT 19:09
लोग आजकल वास्तव मे
शुभ चिंतक हो गए है।
दूसरे का शुभ होता देख
झट से चिंतित हो जाते है।-
16 APR 2022 AT 12:47
पल पल की जिंदगी मैंने
तेरे नाम कर दी और
तूने एक पल मे जिंदगी
किसी और के नाम कर दी।-
16 APR 2022 AT 11:54
I closed that chapter
Which was related to you
But couldn't tear it.
I have a lot of pain
In my heart ❤❤
But couldn't share it.-
14 APR 2022 AT 10:48
सोचा था जिंदगी के
हर लम्हे मे तुम होगे।
पर जिंदगी मे सिर्फ लम्हे बचे
तुम नहीं।
-
29 JAN 2022 AT 17:22
ना सुबह होती है
ना ही शाम होती है।
तेरे बगैर क्या कहे ओ सनम
बस यूँ ही जिंदगी तमाम होती है। — % &-