जिस साथ को मैने....
एक एक लम्हा पिरो कर सहेजा था.....
उसी साथ को मैने.....
न सिर्फ बिखरा हुआ बल्कि....
आपके पैरों तले रौंदा हुआ देखा था मैंने......
और आप कहते हैं की हम अब भी साथ हैं।-
जो कल तक खुद को मेरा दोस्त बताया करते थे,
आज उसे भगवान मुझे सही सबक देंगे,
ऐसा कहते हुए सुना।
😂😂😂😂
-
किसी ने मुझसे पूछा maths तुम्हारा फेवरेट subject क्यू है।
मैने कहा जब भी कोई काम(प्यार) बिना calculation के किया हमेशा दर्द ही मिला। 😊😊-
जब भी तुम्हें तन्हा देखा,
हमेशा खुद को अकेला पाती थी।
चोट तुम्हारे दिल को जब लगी थी,
दर्द को मैं भी महसूस कर पाती थी।
मैने तुम्हारी तकलीफ तो समझी,
पर शायद तुम्हारी खुशी न समझ सकी।
क्योंकि मुझे छोड़ कर किसी और का हाथ थामना,
मजबूरी नहीं, मर्जी तुम्हारी थी।
-
तुमने क्या सोचा......
दिल तोड़ दिया मेरा तो सब खत्म हो गया होगा......
शायद भूल गए हो तुम याद दिला देती हूं.......
टूटे हुए को सहेजना तो मेरी आदत में शामिल था......
तुम भी तो मेरे पास टूटे हुए दिल के साथ ही आए थे।-
कभी रुक तो ए ज़िंदगी........
तू सताती बहुत है।.....
ज़ख्म दे कर घाव दुखाती बहुत है।......
अब हर गम तो मां से बता नहीं सकती.....
क्योंकि मुझे तकलीफ़ मैं देख....
मेरी मां घबराती बहुत है।-
मुझे शौक नहीं महंगे तोहफों का,
अगर तुम मुझे अपना "surname" तोहफे में दे सको......
तो हां है मेरी।-
आजकल प्यार की सिर्फ इतनी सी कहानी है,
ख्वाहिश है प्यार और वफादारी की,
शर्त, सिर्फ तुम्हें निभानी है।-