वो मुझे कहता हैं तुम्हें इश्क़ नहीं आता हैं,
जो खुद गाफिल हैं इस रीत से वो मुझे ये समझाता है।
ना दे सहारा किसी रोते बिलखते को किनारे पर,
तू उंगली दिखता है उसे हाथ नजर आता हैं।
~Asad_khan✍️-
शायर ✍️
UPSC aspirant ✨🎯
https://instagram.com/asad__khann._?utm_medium=copy_link