Arzu Roy   (Arzu)
517 Followers · 372 Following

Joined 4 April 2019


Joined 4 April 2019
24 JAN 2023 AT 21:30

to be strong🤞

-


18 SEP 2020 AT 4:14

आँखे खोलूँ 👀 तो सबसे पहले तुम्हारा😍 ही दीदार🙈 हो,
मेरे हाथों में मेरी जान का❣️ हाथ🤝 हो,
बस इतनी सी💝 ख्वाहिश 💭 है,
कि हर सुबह 🌞तुम्हारी आँख़ों को👀 चूम के😚 मेरे दिन की शुरुआत हो।।

-


27 JUL 2020 AT 23:23

कितना मजबूर होगा वो शख्स .............
जिसे कल दुआओं में माँगा था उसे ही आज भुलाने की दुआ माँग रहा ।।

-


15 JUL 2020 AT 22:02

हाँ ! मुझे चाय तो नहीं पसंद ,
मगर वो चाय का दीवाना बहुत पसंद है।
❤️❣️💕

-


19 JUL 2019 AT 12:06

यूं ही नहीं आती जिदंगी में तब्दीलियां...
मोम को पिघलना पड़ता है रोशन होने के लिए।।

-


20 JUN 2019 AT 19:17

हम खुद को समझ नहीं पाये आज तक,
और लोग न जाने हमें क्या-क्या समझते हैं।।

-


19 JUN 2019 AT 23:13

इक रोज जुदा हम हो जायेंगे...
न जाने कहां खो जायेंगे।

तुम लाख पुकारोगे हमको.....
पर लौट के हम न आयेंगे।

थक हार के दिन के कामो से...
जब तुम रात को सोने जाओगे।

देखोगे जब फोन को...
पैगाम मेरा न पाओगे।

तब याद तुम्हें हम आयेंगे...
पर लौट के हम न आयेंगे।

इक रोज ये रिश्ता छूटेगा..
दिल इतना ज्यादा टूटेगा।

फिर न कोई हमसे रूठेगा...
हम न आंखे खोलेंगे..
तुमसे कभी न बोलेंगे।

आखिर उस दिन तुम रो दोगे..
ऐ दोस्त तुम मुझे खो दोगे।।

-


4 JUN 2019 AT 21:22

मुसीबत तो हमें भी है लेकिन हम टूट गये उनके हालात देखकर ,
जब वो पहुंचे उधार लिए पैसे देने बच्चों का गुल्लक तोड़कर ।।

-


2 JUN 2019 AT 21:44

काश तू मेरा दर्द -ए-दिल समझता तो........
मुझे अपने दर्द को यूं अल्फाजो में न लिखना पड़ता।।

-


28 MAY 2019 AT 16:58

कुछ भी नहीं है हमारे और आपके बीच......
फिर भी एक इंतजार है.......

-


Fetching Arzu Roy Quotes