Aryan Tomer   (@आर्यन तोमर)
937 Followers · 7 Following

"शायरों की महफिल में मेरा नाम ना होता
गर इश्क की गलियों में मैं बदनाम ना होता"
Joined 5 January 2019


"शायरों की महफिल में मेरा नाम ना होता
गर इश्क की गलियों में मैं बदनाम ना होता"
Joined 5 January 2019
1 JAN 2022 AT 0:40

Aryan

-


24 DEC 2021 AT 9:43

मेरे शब्दों में दम नही,


क्योंकि मेरी ज़िंदगी मे


कोई गम नही ।।

-


2 DEC 2021 AT 0:26

Nowtalk

-


18 NOV 2021 AT 8:07

सिर्फ एक नाम था बस रख लिया यूँ ही,
क्या इसका भार ज़िन्दगी भर ढोना होगा ।

और कितना टूटना बाकी रह गया मुझे,
आखिर कब तक #आर्यन होना होगा ।।

-


8 OCT 2021 AT 8:50

ऊपर हो कहीं ,
बादलों में कहीं ग़ुम हो।

ये धरती इसलिए सलामत है,
क्योंकि आसमाँ में तुम हो।

-


29 AUG 2021 AT 1:43

इन अधूरे ख्वाबों का क्या फायदा,

बिना शीर्षक कहानी का क्या फायदा।

जिसमे धुलकर भी नजर ना पावन बने,

आंखो में ऐसे पानी का क्या फायदा।

-


19 AUG 2021 AT 0:55

हिमाद्रि तुंग श्रृंग से
प्रबुद्ध शुद्ध भारती।

स्वयंप्रभा समुज्वला
स्वतंत्रता पुकारती।

🙏🙏 जयशंकर प्रसाद 🙏🙏

-


10 AUG 2021 AT 1:26

जैसा तकाज़ा है इस जहां का,
वैसा लिखना अभी नहीं सीखा।

मुफ्त बटता हू मै तो,
बिकना अभी नहीं सीखा।

एक ही चेहरा है मेरा कमबख्त
जैसा देखना चाहते है,
वैसा दिखना अभी नहीं सीखा।

-


7 AUG 2021 AT 2:12

दुनिया हकीकत जानने को बैठी, पर पता कुछ भी नहीं,

इलज़ाम हजारों हैं, पर खता कुछ भी नहीं।

ये जान ना पायोगे क्या है मेरे जहन में,

सारे पन्ने भरे हुए हैं पर लिखा कुछ भी नहीं।।

-


6 AUG 2021 AT 3:39

कुछ अधर्मी लोग धर्म की किताब मांगते हैं,

कुछ किया भी नहीं किसी के लिए, फिर भी अपने किए का हिसाब मांगते हैं।

सच बोलने वालों के चेहरे पर नकाब नहीं हुआ करते

एक बार तुम्हारा भी समय आएगा

क्योंकि उसकी राजनीति में चुनाव नहीं हुआ करते

-


Fetching Aryan Tomer Quotes