जब कोई दिल के दरवाज़े पर दस्तक दे तो
दरवाजा फ़ौरन न खोला करें,
क्योंकि कुछ लोगों की आदतें बच्चों जैसी
होती हैं दरवाजा खटखटा कर भाग जाते हैं l-
INSTAGRAM:
ये हुश्न, ये जुल्फें, ये कातिल कजरारी आंखे,
चिरागों को बुझा दो कहीं आग न लग जाये ।।-
सच ये भी है कि तुम बहुत हसीन हो
झूठ ये था कि तुमसे मोहब्बत नहीं हुआ l-
उस शख्स की गलतियां सिखलाती है मुझे हर दिन कुछ नया ,
जिस शक्स को मैं हर रोज आईने में देखता हूं l-
दिल में अपने दर्द का अजूबा लिया फिरता हूँ,
में उम्र से ज्यादा तो तज़ुर्बा लिया फिरता हूँ!!-
मुझे परखने आए हो वो भी अकेले, लगता है ग़लतफ़हमी में हो, मुझे समझने के लिए एक दो काफ़िला कम है।
-
यूँही मैं तुमसे मिलने आता रहूंगा,
यूँही तुम मुझको पहचान ने से इंकार करती रहना..!-
पुराना सबको होना है, नए ये याद रखें
नसीहत आज को है, कल को याद रखें I-
मुश्किलें हमेशा एक साथ आती हैं।
टूट पड़ती हैं एकदम से। तुम अकेले दूसरी ओर खड़े रहते हो।
तुम्हारे दोस्त, साथी सब छोड़ जाते हैं तुम्हे।
मुश्किलें तुम्हारी हैं, तुम्हे अकेले झेलनी हैं।
मुश्किलों का एक साथ आना, तुम्हारे सबसे बुरे दौर में और तुम्हारा अकेले होना उस क्षण साबित करता है कि तुम कमजोर नहीं हो।
जो छोड़ गये, वो साथी नहीं थे।
डटे रहो दोस्त... मुश्किलें हार जायेंगी, तुम्हारे हौसलों के आगे।
कहते हैं ना, बुरे दौर की सबसे अच्छी बात है कि वह भी गुजर जाता है। ये दौर भी गुजर जायेगा। हँसते रहो...
#दोस्त। ❤️
-