Aryan Raj   (राही)
33 Followers · 15 Following

read more
Joined 17 October 2019


read more
Joined 17 October 2019
25 SEP 2022 AT 23:14

नवोदय के होने का ये भी असर आज मुझ पर हुआ है,
नया दोस्त मुझको, नए शहर में जो मयस्सर हुआ है ।

-


13 SEP 2022 AT 0:07

गुज़ारी ज़िंदगी तन्हा, अकेला उम्र भर हमने,
कहानी सुन के लगता है, जहाँ बढ़िया है दोज़ख़ का ।

-


5 SEP 2022 AT 18:45

ग़लत को दे रहा है वो सज़ा हर गलतियाँ गिन कर,
यहाँ के लोग से, मक़सद तो पाक़ीज़ा है दोज़ख़ का !

मक़्सद - उद्देश्य
पाक़ीजा - शुद्ध
दोज़ख़ - नर्क

1222/1222/1222/1222

-


3 SEP 2022 AT 22:31

वही लहज़ा वही चेहरा, नया रस्ता है दोज़क का,
मुहब्बत और कुछ भी नी, ये दरवाज़ा है दोज़क का !

-


13 MAY 2022 AT 17:20

पागलों के तरह ज़िन्दगी हो गई,
इश्क़ में जो हमें बे-दिली हो गई ।

-


10 JAN 2022 AT 0:30

मुझे गैरों से ज्यादा अपनों ने रुलाया है,
कमज़ोर हूं शायद , वक्त ने भी सताया है ।
गुरुर सब फकत कामयाबी की करते यहां,
हमने तो जिंदगी का हर फलसफा खुद से ही पाया है । ।

-


4 JAN 2022 AT 16:19

उड़ते परिंदों से कभी उड़ान नहीं पूछते,
थके मुसाफिर से सामान नहीं पूछते , और
मां ने बताया था, जब मदद करो किसी की
तो दामन भरने से पहले पहचान नहीं पूछते !

-


21 MAY 2021 AT 17:23

वो यारों को मिलना और टपरी वाली शाम खो दिया है,
वक्त के साथ तजुर्बा तो मिला पर हमने आराम खो दिया है ।
अब चाय की चुस्कियों में भी वो ज़ायका नही,
यारों के बिना तो लज्जत ने भी गुमान खो दिया है ।।

-


10 DEC 2020 AT 9:01

"बिहार" के अलावा एक तुम से ही तो प्यार है,
ज़ायका होगा बहुत बाज़ार के बिरयानी में,
पर तू मेरे लिए लिट्टी चोखा और अचार है ।

तेरा नशा मुझमें मानो छठ जैसा सुरूर है,
पर तू जितना एहसास है उतना मुझसे दूर है ।

-


20 OCT 2020 AT 10:26

कहना तो बहुत कुछ है, पर उसे परवाह नहीं ;

मोहब्बत एक तरफी है, कोई शिकवा - गिलाह नहीं ।

तुम अनजान हो मेरे इश्क़ से, छिनो मत ये हक ;

इकतरफा अनकहा रिश्ता है तुमसे, ये कोई गुनाह नहीं ।।

-


Fetching Aryan Raj Quotes