EK BAAR KI BAAT HAI....❤
सर्द का मौसम हो
सुबह का समय - कोहरे का प्रहार हो
अलाव हो आग की
साथ हो आप का
कुछ बाते आप कहें - कुछ बाते मै कहूँ
बातें कहते कहते
धूप निकल आयी
उस सुनहरी धूप मे - आपका चमकता हुआ चेहरा
मैंने अपनी नज़रों को झुकाए
आपको बिना समझ आये
आपको अपने दिल मे दस्तक देते पाया है
अब जब भी
सर्द का मौसम आता है
सुबह का समय - कोहरे का प्रहार छाता है
सिर्फ इस दिल को आपको याद करते पाया है
.
.
❤
-
मैं......❤
मै मेरी सुध-बुध खो रहा हूँ
जब से तुम्हे देखा है
किसी उधेड़-बुन मे व्यस्त हो रहा हूँ
मुझे इंतज़ार है तुम्हारी एक मुस्कान का
यदि तुम्हे हाँ करनी हो तो तुम्हारे एक एहसान का-
कब तक इंतज़ार करू आपका
अब ये रातें मुझसे कटती नही है
आपकी यादें बड़ी कोशिशों के बाद भी मिटती नही है-
🅜🅐🅘 🅐🅖🅐🅡 कहूँ......
हमे जिंदगी ना जाने कितने अवसर देती है
पर हम उनमे से कुछ ही प्राप्त कर पाते है
इसका कारण कठिन या सरल अवसर नही
इसका कारण हमारे द्वारा कम या ज्यादा करी गई मेहनत है-
🄼🅈 ❤🄻🄾🅅🄴
अगर मुझे मनाना नही आया तो आप रूठ मत जाना
अगर मै गले ना लगा पाउ तो आप दूर मत जाना
बातो से बात बने या ना बने बस हमसे यूँ ही प्यार करते जाना
-
DOST❤
तुम ही तो हो मेरे यार मेरे भाई
तुम ही तो हो मेरा प्यार मेरे भाई
तुम बिन रहना मुश्किल होता जाता है
तुमसे बात ना हो तो चेहरे से मुस्कान फिसलती जाती है
इस मतलबी दुनिया मे सब साथ छोड़ जाते है
पर तुम्हारे बुरे वक़्त मे मैं हर मोड़ मे खड़ा हो जाता हूँ
और मेरे लिए तुम अकेले ही इस दुनिया से लड़ जाते हो
love you mere bhai
- aryan ranjeet-
pyaar❤
आपका दर्द सिर्फ आपको महसूस होता है तो इसका मतलब खुद को समझते हो आप
लेकिन यदि आपका दर्द कोई दूसरा भी महसूस कर रहा हो तो उसकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा हो आप-
❤PAPA❤
बिना कहे कोई शब्द बहुत कुछ जिंदगी दिखा के बोल जाते है
बिना जताये किसी को प्यार बिना मुस्कुराये बहुत कर जाते है
बिना पूछे कुछ भी आखों को देख कर सब कुछ पढ़ ले जाते है
बिना गले लगाए वो papa ही तो होते है जो सबसे ज्यादा प्यार कर जाते है-
स्वयं खुद का भार उठाये
अपनो को लेकर साथ निभाये
अपना सब कुछ प्रभु के नाम लिखाये
प्रेम से परिवार का जीवन रचाये
__किसान ♥
-
खेती / किसानी करना है आसान थोड़े ना
जिंदगी जीने का तरीका है मजाक थोड़े ना
आसान होता तो सब कर लेते किसान थोड़े ना
love farmer 👨🌾
love farming ❤-