Aryan Gautam   (आर्यN)
34 Followers · 6 Following

ज़हन की बात कागज़ पर लिखता हूं
रोज़ नये-2 किरदार सिखता हूं
Joined 4 June 2019


ज़हन की बात कागज़ पर लिखता हूं
रोज़ नये-2 किरदार सिखता हूं
Joined 4 June 2019
1 AUG 2020 AT 13:37

मैं कसीदे लिखता हूं
सब मोहब्बत पढ़ते हैं

-


1 AUG 2020 AT 13:17

अंधेरे में रोशनी की तालाश करते हैं,,
इतना डर है कि हर मौके पर बिखरते हैं
और ये मौत तो सबसे बड़ा सच है,
इंसानो का,,आनी तो सबको है
फिर भी उसके नाम से भी डरते हैं

-


31 JUL 2020 AT 18:03

तुम्हारे साथ के दिन?
याद करते हैं तारे गिन-गिन

-


30 JUL 2020 AT 10:27

वो शरारत के पल,वो हंसती हुई शाम
अपनी दोस्ती भी है एक दुसरे के नाम
वो साथ में खाना, वो साथ में रहना
वो साथ में हंसना, वो साथ में रोना
एक कमरे में बीती है जिन्दगी
एक दुसरे में रहती थी बंदगी
याद आते हैं पुराने वो पल
क्या कभी आएगा ये बिता हुआ कल
दुश्मन भी देख कर पिघल जाते थे
सैर पर जब हम एक साथ निकल जाते थे






-


30 JUL 2020 AT 10:03

नदी और किनारे ????
मतलब तेरी मेरी दोस्ती

-


30 JUL 2020 AT 9:51

कभी हिस्सा रहे एक दुसरे का
कभी दो दिल एक जान बन गए
फिर कुछ नाराज़गी बड़ी दोनों में
पता न चला कब अनजान बन गए
ऐ दोस्त बात कर मुझसे पहले की तरह
ऐसे नजरअंदाज न कर जैसे मेहमान बन गए

-


29 JUL 2020 AT 17:56

पहली मर्तबा में क्या खूब लगी तुम
चांद की रोशनी,नूर की महबूब लगी तुम
पेशा मेरा शराफ़त का यूंही बिखर गया
बेशर्मी से देखा तो खुदा-ए-रूप लगीं तुम


-


29 JUL 2020 AT 17:36

तुम्हारी याद
मेरी उम्मीद है

-


26 JUL 2020 AT 11:04

रास्ते सब नए है, मंजिल पुरानी तय है
गिरना,लड़ना, संभलना लाजमी है जंग-ए-मंजिल में
इन सब से थोड़ा भी नहीं भय है
हमने ठाना हैं पिछे न हटाने का रुतबा
हम भी खास है, हमारी भी जवान लय है
दुशमन-ए-बाजुए कीं दहशत जितनी भी हो
आजमायेंगा हमें भी, हम भी प्रलय है

-


25 JUL 2020 AT 10:11

तमाम फ़ुर्सते गुज़र गई
किसी से फुर्सत होने में

-


Fetching Aryan Gautam Quotes