सबको दिलासा दिलाने वाला इंसान
अक्सर अपनी दुख में अकेला क्यूँ रहता है??😢-
Aryan Dubey
(Aryan)
25 Followers · 5 Following
My haters are my biggest motivators. Gang up more. Invite others and Motivate me the More.
... read more
... read more
Joined 20 February 2020
6 JAN 2022 AT 7:50
26 NOV 2021 AT 20:23
तुम्हे कभी पूरा लिखूं, कभी अधूरा लिखूं
मैं रातो में बैठकर कभी सवेरा लिखूं
मैं जब भी लिखूं बस इतना लिखूं
मुझे तेरा और तुझे मेरा लिखूं ।।-
26 NOV 2021 AT 20:16
कभी किसी से बात
करने की आदत मत डालना
क्योंकि जब वो बात करना
छोड़ देता है तो जीना
मुश्किल हो जाता है ।।-
26 NOV 2021 AT 19:58
ख़िलाफ़ कितने है
इससे फर्क नही पड़ता
बस साथ निभाने वाला
दमदार होना चाहिए ।-
26 NOV 2021 AT 19:51
शाम से तबियत नाज़ुक-सी हो गयी है हमारी,
आवाज़ में बेरुखी सुनकर तुम्हारी ।।-
26 NOV 2021 AT 19:38
तेरी मासूमियत ने हमें
बंजारा बना दिया,
की दिल भटके तेरी ओर बार-बार
तूने ऐसा क्या किया ।।-
25 NOV 2021 AT 22:34
तेरा हाथ जो पकड़ा है तो
पूरी उम्र के लिए पकड़ा है
ज़िन्दगी पार करनी है
सड़क नही ।।-