अपनो को खुश करने की राह में अकेला खड़ा हूं।
बेशक लगता खुश हु पर टूटा पड़ा हूं।।
जिन्दगी की इस पड़ाव में सब छोड़,
टूटी कश्ती के साथ दरिया में खड़ा हूं।।-
जिंदगी का कोई किनारा नही लगता,
चांद के बिना आसमा हमारा नही लगता,
यू तो बहुत कुछ है इस जहां में मर
उसके बिना जीना .गवारा नहीं लगता।-
Pyar Aisha hai mera tumhre liye jaishe chhota bacha hu,
Harkato se bura lag sakta hu lekin pata hai n dil ka achha hu..-
जिंदगी जीने की चाह नहीं हैं,
मौत में भी वो आराम नहीं हैं।
मचल रहा ये दिल जिस सुकुन के लिए,
सायद अब वो मेरी राह नहीं है।
जिंदगी जीने की चाह नहीं हैं ......
-
अपनो के दिए घाव से ,मौत अच्छी है।
जिंदगी जी रहे है पर,मौत अच्छी है।।
सबको खुश रखने के वास्ते।
खुद से हुई दूरी से,मौत अच्छी है।।
तन्हाइयों में रो कर
महफिलों में मुस्कुरा के जीने से,मौत अच्छी है।।
सबसे दर्द छुपाना जरूरी है क्या?
जिससे दर्द छुपाते हो उसे,
अपना कहना जरूरी है क्या?
दुखो के इस भयावह सागर में।
जिंदगी का बेड़ा डुबाने से, मौत अच्छी है।।
-
आपके अल्फाज़-ए-इश्क का ऐसा साया है;
हर तरफ हमारी आशकी का बादल छाया है।-
तेरे किए हर वादे टूटता जा रहा है,
दिल के जज़्बात मिटता जा रहा है।
ये कैसा कहर है खुदा का,
मेरे करीब हो के भी तू मुझसे दूर जा रहा है।-
लौट आओ न एक बार,
वो एक लम्हा साथ बाकी है।
लौट आओ न एक बार,
वो अधूरी सी बात बाकी है।
यूं गुमनुमा न हो ये मेरे गालिब,
अभी तेरा मेरा प्यार बाकी है।-
तेरे सारे सवालों का जवाब रखा है,
तेरे लिए हजारों सवाल तैयार रखा है।
तू कहती है मोहब्बत है तुझे मुझसे,
चल कोई न इस झूठ को भी संभाल के रखा है।-
तेरे लब्ज में डूबना चाहता हूं,
तेरे इश्क में खुद से भिगाना चाहता हूं।
लोग कहते है मोहब्बत करना गलती है,
मै ये गलती तेरे साथ बार बार करना चाहता हूं।
I love you SUMO😘-