-'मेरे पास एक लक्ष्य है जिसे मुझे हर हाल में पूरा करना हैं। मेरा जन्म उसी के लिए हुआ है ! मुझे नेतिक विचारों की धारा में नहीं बहना है'।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस-
जब आप खामोशी से मेहनत करते हैं तो लोग आपको,
फालतू, निकम्मा, बेकार समझते हैं,
इसी लिए अपनी तैयारी का थोड़ा शोर भी जरूरी होता है,-
मित्र तो सब बन जाते है
लेकिन दुश्मन हमे हमेशा
सतर्क रहने की चेतावनी
भेजते है,
- जनरल बिपिन रावत-
“मनुष्य नश्वर है, उसी तरह विचार भी नश्वर हैं। एक विचार को प्रचार-प्रसार की जरूरत होती है, जैसे कि एक पौधे को पानी की,
नहीं तो दोनों मुरझाकर मर जाते हैं।”
Dr. B.R. Ambedkar-
मुझे मेरा पहला जन्म मेरी मां से मिला पर मनुष्य जैसे जीवन जीने का अधिकार और दूसरा जन्म भारतीय संविधान से मिला है ✨
-
संविधान दिवस (26 नवम्बर)
भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस सम्पूर्ण भारत में मनाया गया तथा 26 नवम्बर 2015 से प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। इससे पहले इसे राष्ट्रिय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था। संविधान सभा ने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949
को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित
किया। गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950
से संविधान अमल में लाया गया।-
की तुम्हें दुख होता,
ये कह कर उसने,
अपने 2-3 ex boyfriends को bad friends
बताया था
😂😂-
इस दुनिया में विश्वास के काबिल
कोई नही,
आप अपने जैसा कोई ढूंढ रहे हो तो
इस दुनिया में आप जैसा
कोई नहीं,,
विश्वास के काबिल आप खुद हो
इस दुनिया में आपका साथ देने वाला
कोई नहीं,,,-
मनुष्य के सारे व्यवहारों का उद्गम स्थान मन है,
जैसा मन चाहता है वैसा इंसान करते जाता हैं,,,,
तथागत गौतम बुद्ध-