ऐ मिट्टी के शख्स..
तुझे आँच में तप कर
लाल ईंट की भाँति मजबूत बन जाना है,
न बनना तू वे मटकी या कुल्लड़
जिसे आँच में तपने पर भी
कुछ पलों के बाद फिर से
मिट्टी में मिल जाना है।-
Arvind Upadhyay
(अरविंद उपाध्याय)
419 Followers · 305 Following
Amateur_writer ✍️
Army brat 🎖️
Former Software Engineer ⌨️
HR 👔
Introvert 🚶
Dilon ko choone ... read more
Army brat 🎖️
Former Software Engineer ⌨️
HR 👔
Introvert 🚶
Dilon ko choone ... read more
Joined 23 December 2017
20 AUG 2020 AT 4:37
18 JUL 2020 AT 2:38
जिंदगी भी मानो इतवार की शाम सी हो चली है,
हर पल फ़िक्र बस कल की लगी है।-
17 JUL 2020 AT 1:44
सिर्फ ख़्वाब ही तो हैं जिन्हें देखने के लिए आँखों की जरूरत नहीं है।
-
29 APR 2020 AT 23:09
आँखें नम हुईं और दिल भी मेरा रो गया
ज़मीं का सितारा, आज आसमां का हो गया।
(Tribute to Irfan Khan)-
17 FEB 2020 AT 23:13
दरवाजे के पीछे खड़े होकर तांकने लगे बच्चे,
लगता है आज शहर से कोई गाँव आया है।-
17 FEB 2020 AT 1:26
पतझड़ में झड़ गए सारे पत्ते, बस खड़ा रहा पेड़ और डाली रह गई
टूट गए रुपयों पर बने रिश्ते, कुछ पल मेरी जेब क्या खाली रह गई।
-
15 FEB 2020 AT 23:57
हर कोई नहीं चाहता आसमाँ में रहना, ये कोई बारिश की बूँदों से पूछे।
-
14 FEB 2020 AT 23:35
पैसे लेकर सलामती की दुआ देने वाले, ख़ुदा से खुद के जख्म न भरने की दुआ माँगते हैं।
मालूम है उन्हें भी अब सिर्फ जख्म ही उनका पेट पाल सकते हैं।-
14 FEB 2020 AT 0:41
इतना यक़ीन खुद पर करते थे
कि तेज बारिश में भी कागज़ की कश्ती पानी में उतार दिया करते थे।-