भारत को आगे बढ़ना होगा।।
-
मैं उसे बद्दुआ नहीं दे रहा पर मैं चाहता हूं कि भगवान
उसकी जिंदगी में एक ऐसा लड़का दे जिससे उसे सच में
बहुत प्यार,हो जाए और वो लड़का उसे हजारों ख्वाब
दिखाएं और जब उन ख्वाबों को हकीकत में बदलने का
वक्त आ जाए तो वह उसे धोखा देकर छोड़कर चला जाए।-
एक कड़े निर्णय के कारण बहुत से मित्र गंवाने पड़ते है,
बहुत से शत्रु बनाने पड़ते है, लेकिन अगर वह सफल
होता है, तो वह निर्णय अद्वित्य होता है ।
संख्या बढ़ाने का मन किसे नही होता ?
लेकिन वह संख्या भेड़ो की है, या विद्ववानों की,
यह हम खुद तय करते है ।-
मैं शराब नहीं पीता क्योंकि
किसी शराब के नशे में इतना
दम नहीं जो मेरा दर्द मिटा सकें।-
क्योंकि रात का अंधेेरा सब कुछ छुपा देता है।
डर अब उजाले से लगता है क्योंकि ये कुछ अपनो के
चेहरे साफ साफ दिखा देता है।-
कभी कभी बदल लेना जरूरी हो जाता है,क्योंकि ऐसे लोगो को बार बार माफ करने से इनकी हिम्मत बढ़ती है,दुश्मन डशे उससे पहले उसके फन को कुचल दो।
-