Arvind Jaiswar   (rah.gir)
238 Followers · 279 Following

कलम से कुरेदते हैं, जख्म अपने
मरहम ना मिला तो जख्म बढ़ाते रहे
Joined 16 May 2018


कलम से कुरेदते हैं, जख्म अपने
मरहम ना मिला तो जख्म बढ़ाते रहे
Joined 16 May 2018
7 DEC 2020 AT 22:31

राहगीर हैं,
चलना ही है नसीब

-


5 DEC 2020 AT 9:20

मोहब्बत ही तो है
कोई मौत थोड़ी है
जो मर जाओगे

-


23 JUL 2020 AT 10:35

और लाखों में कुछ दस को
मौका मिल ही जाता है
बशर्ते हम कोशिश करते रहे

-


15 JUL 2020 AT 23:28

मैं लिखता हूँ,
और तुम पढ़ते हो
मानो या ना मानो
तुमसे रिश्ता है, हमारा

-


12 JUL 2020 AT 23:50

चाहे सिकंदर हो,
या कोई बादशाह
जड़ों से काट नहीं पाते,
पनपती शाखाओं को छाँट देते हैं

-


12 JUL 2020 AT 23:46

कुछ कहानियां छोटी होती हैं,
मगर खूबसूरत होतीं है
बशर्ते जितना भी जियो,
खुलकर जियो,
आसमाँ में उड़कर जियो

-


11 JUL 2020 AT 21:36

एक आसमां तुम्हारा भी
एक हिस्सा मेरा भी,
एक हिस्सा तुम्हारा भी
एक कहानी हम दोनों की

-


11 JUL 2020 AT 21:30

मुश्किल भी होते हैं,
और कुछ कहानियां
असान सी होती है

-


11 JUL 2020 AT 21:28

हमारी आवाज भी है
फर्क़ बस इतना है
ढूंढता सिर्फ अपना ही है

-


10 JUL 2020 AT 2:09

इसमें हैं, कई पडाव
रूठते क्यूँ हो, जनाब
आज है धूप, तो कल छांव

-


Fetching Arvind Jaiswar Quotes