माँ की कोख से जन्म लिया....साहस माँ कर देख कर,
अपनी बाहों को मजबूत किया
माँ ने बताया क्या है देश
जिम्मेदारी समझ कर....माँ ने मुझे छोड़ दिया
और कहा जा अब तेरा समय आ गया है
अपने कंधे मजबूत कर
और वचन दे मुझे की मौत से भी लड़ जायेगा
जब तेरे भारत माँ पे कोई....गलत कदम बढ़ाये उसी पल
तू उनसे उलझ जायेगा
डरना नहीं है तुझे उनसे....क्यूंकि जब मौत आएगी तब
ये तेरी माँ तुझे फिर वो साहस दे जायेगी
की जीत जायेगा तू हर एक जंग....और कहेगा मेरे ही संग
की माँ मैंने तेरा वचन निभाया और देश के लिए कुछ कर के आया
ये बात अलग है की माँ....तेरा बेटा जिन्दा घर नहीं लौट पाया
तू रोना ना मेरी याद में....क्यूंकि जब भी माँ तेरे आँशु गिरेगे
तब समझ लेने की फिर किसी माँ का बेटा
मौत को गले लगा कर आया है
और माँ जब मैं इस दुनिया में आया नहीं था
तब तूने कितना साहस दिखाया था
और माँ मेरे ना रहने पे तूने वो....साहस अपने आंशुओ से बहाया था
तू कहती थी हमेशा खुश रहेगी....इसलिए तेरे बेटे ने अपना वचन निभाया
अब तो खुश रह माँ
क्यूंकि तेरा बेटा भारत माँ के कुछ काम तो आया !!!!
-
Aankho me aashu Bhar ke pyar jataya nahi jata.........
Dil k... read more
"कला वो हैं जो हमे दुसरो से अलग बनाती हैं
और खुद में एक आत्मविश्वास जगाती हैं.."-
अपने दिल की सुनो
ये क्या कहता है
खामोश रह कर भी
इसमे प्यार भरा रहता है...-
Kuch baate kahi nahi jaati
Bas mehsus ki jati hai
Nam ho naa ho
pr samne Wali ki imandari dekhi jaati hai-
शुभ है मेरे महादेव के कदम...
अन्त है मेरे सारे भ्रम...
महादेव की शादी में...
नाचे सारे भक्त और गन....
HAPPY MAHASHIVRATRI-
जब दिल कभी टूटता हैं तो
अपनो का साथ उसी पल छुटता हैं
और दुनिया का क्या कहना यारों
मौका तभी दुनिया को मिलता है-
आज ऐसा लगा की तम्हे कुछ कहना है
हो सकता है कि ये सिर्फ मेरा कहना है
क्या हाल है आपके ये ही बता दो
क्यूंकि ज़माने में कौन कहाँ रहना है...!-
रूठने वाले जब कभी रुठ जाते है
अहसास दिल में रख के
आशुओ को पी जाते है
फिर भी वो एक आस लगाते है
की जिससे रुठे है
वो मानाने भी जरूर आते है...-
wishes will come true ,
when the effort is over ,
All will be shown when my success will be with me...-