आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने
दिल में छिपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष 2022 उन्हें सच कर जाए
आप के लिए यही हैं हमारी शुभकामनाएं।।
शीनू गौतम
-
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनायें!
Arvind Gautam
-
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाईओं से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से.
Happy New Year 2021-
हर व्यक्ति का चरित्र उसकी वाणी के पीछे छुपा हुआ होता है अगर उसे समाझना है तो उसे बोलने दो....
||AG||शुभप्रभात||AG||-
ठोकरों से गिरो तो कोई बात नहीं, बस किसी की नजरों से मत गिरना....
||AG||शुभप्रभात||AG||-
जो सब्र के साथ इंतजार करना जानते हैं
उनके पास हर चीज किसी न किसी तरीके से पहुँच जाती है।
||AG||शुभप्रभात||AG||-
झुकना बहुत अच्छी बात है
नम्रता की पहचान पर
आत्मसम्मान खोकर
झुकना खुद को खोने जैसा
है...
||AG||शुभप्रभात||AG||-
ना हथियार से मिलते हैं
ना अधिकार से मिलते हैं
दिलों पर कब्जे बस,
अपने व्यवहार से मिलते हैं।
||AG||शुभप्रभात||AG||-
सत्य कहो,स्पष्ट कहो
सम्मुख कहो... जो अपना
हुआ तो समझेगा, जो
पराया हुआ तो छूटेगा...
||AG||शुभप्रभात||AG||-
सरल व्यक्ति के साथ
किया गया छल आपकी
के सभी द्वार खोल देता है,
चाहे आप कितने भी बड़े शतरंज
के खिलाड़ी क्यों न हों...
||AG||शुभप्रभात||AG||-