I don’t know your name,
but I’m sure it’s as beautiful as you are....-
!!हर हर महादेव!!🥀
LUCKNOW 💜
Barish ka Mausam
Saawan ka Mahina
Aur tera Intjaar
Teri ek Jhalak ko
Mera dil hai Bekraar
Har pal ek hi Aas
Ab aa jao na Yaar-
उसको मेरे लिए रोते देखा
महादेव मैंने ये क्या देखा,
उसके अश्कों की वजह था मैं
मैने खुद को गुनहगार देखा,
बेबस आँखें ये देख भीग गईं की,
चाह कर भी मैंने उसको खुद से जुदा देखा!
-
ना जाने कितनी मुद्दतों के बाद
वो शख़्स आया है मेरे शहर में,
जब हम जा चुके इस जहाँ से तो
लेकर चिराग अँधेरा ढूँढ रहा है!-
कुछ यूँ तेरी यादों में जी रहा हूँ मैं,
हर एक पल धीरे धीरे मर रहा हूँ मैं!-
अब आँखों में नींद कहाँ है
अब रातों में चैन कहाँ है,
तुम्हारी याद में तड़पते हैं रात भर
अब इस दिल को तुम बिन सुकून कहाँ है|-
Do not express the thought of the mind by speech, but keep it to yourself and secretly convert it into action.
-
वो ख़्वाबों में मेरे आके मेरे दिल का पता पूछते हैं,
समंदर में खड़े होकर हमसे किनारा पूछते हैं!-
आज भी मुस्कुरा दिया करता हूँ उस वक़्त को याद करके!
जब उन खूबसूरत रातों में,
हम दिल की बातें किया करते थे!-
ये जो तुम अपनी नजरों से
घायल करती हो ना,
कसम से ये दिल तड़प उठता है
तुम्हारी एक झलक पाने के लिए !-