कुछ इस तरह से तुमने सताया है हमको ,
हमने भी मजबूर हो के तुमको खास से आम बना दिया है।
अरविन्द दर्शना-
गिरना भी अच्छा होता हैं औकात का पता चलता हैं,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को, अपनों का पता चलता हैं, जिन्हें गुस्सा आता हैं, वो लोग सच्चे होते हैं,
मैंने तो झूठो को अक्सर, मुस्कुराते हुए देखा हैं,
सिख रहा हूं अब में भी इंसानों को पढ़ने का हुनर,
सुना हैं चेहरे पे किताबों से ज्यादा लिखा होता हैं।
-हरिवंशराय बच्चन-
कल्पनाओं की ज़िंदगी हकीकत में जीना चाहता हूँ ,
मैंने हकीकत की दुनिया में कल्पनाओं को मरते हुए देखा है,
सुकून सा दे जाती है कल्पनाओं की कहानी,
पर उतनी ही बर्बक पीड़ा पहुँचाती है हक्कीकत की ज़िंदगानी ।।
अरविन्द दर्शना
-
अपनी परेशानीयों में कुछ इस तरह से उलझता सा जा रहा हूँ,
सही क्या और गलत क्या का अंतर भूलता सा जा रहा हूँ,
अजब सी कश्मकश में फिर से ले आई है ज़िंदगी,
परेशानियाें को सुलझाने के चक्कर में रिश्तों से दूर जाता जा रहा हूँ,
कुछ इस तरह फिर से परेशानियों के चक्कर में अपनों से दूर जाता जा रहा हूँ।।
अरविन्द दर्शना-
कुछ अधूरा सा हूँ तेरे बिना में, मुझको तू पूरा सा कर जा |
मेरे आधे-अधूरे इश्क् के अल्फाजों को, तू पूरा सा कर जा |
-अरविन्द दर्शना-
Apni pareshaniyo m kuch iss trh se uljhata sa ja raha hoon,
Sahi kya aur galat kya ka antar bhulta ja rahan hoon,
Ajab c kashmakash m fir se le aai h zindagi,
Pareshaniyo ko suljhane k chakkar m apno se dur jata ja raha hoon.
Kuch iss trh fir apno se dur ja raha hoon....-
I have fulfilled my every roles and responsibilities given to me.
-
The best way to speak out things from heart. Helps to mend relations, show anger, to negotiate, to share secrets and what not.
It's the Best therapy for so many problems-
It may make you tired.
✓You can learn many things,
✓Experiences from journey will help you to build a better life.
✓Will make you a wiser human.
-