Arvind Bhatt   (Arvind Bhatt)
183 Followers · 122 Following

•तापस •त्याग •कर्म •विरह •आवारगी
•Mech. Design Engineer
Joined 22 December 2017


•तापस •त्याग •कर्म •विरह •आवारगी
•Mech. Design Engineer
Joined 22 December 2017
14 JAN 2022 AT 13:01

पतंगबाजी का शौक़ तो हम भी रखते हैं,
मगर शर्त है यह की
उसके मोहल्ले की तरफ़ हवा तो चले!

-


10 AUG 2021 AT 15:08

अभी 'विन्दा' से फेर ले निगाह अपनी, मैं तेरी पलकें महफूज़ कर लूँ ।
मेरा लफ्ज़-लफ्ज़ हो आइना, तुझे आइने में उतार लूँ।।

ज़रा ठहर जा यहीं पर, तेरे साथ शाम गुज़ार लूँ ।
आस्मां की नुमाइशों में, मोतियों की दूकान से, तेरी बालियाँ, तेरे हार लूँ।।

-


7 AUG 2021 AT 16:29

जिस्म से करने लगे है,मुलाकात आजकल के आशिक़,

वो गालों से जुल्फों को हटाने का जमाना अब नहीं रहा..!!

-


25 JUL 2021 AT 22:24

अहम से निकले तो कब्जा-ए-आवारगी मिली, जब हम पूरे तबाह हो गये.. तब सादगी मिली।

शीशे सी ईमानदारी ढूंढने चला था दीवाना, हर शख्स में उसे..आईने सी अदायगी मिली।

न जाने कितने ही दरिया पी चूका हूँ 'विन्दा', मुझे विरासत में.. समंदर की तिशनगी मिली।

-


14 MAY 2021 AT 16:37

जाने ये भी कैसी पहचान हो गयी है मेरी आवारगी मेरी शान हो गयी है,
क्या हुआ होगा बीती रात यहाँ दोपहर से रूठके सुबह शाम हो गयी है,
बड़ी उम्मीद से फूँकी थी उस गर्दन पे मैंने आज मेरी एक साँस बदनाम हो गयी है,
मेरी परछाइयों ने घेर रखा है मुझे कबसे बहस ओ गुफ़्तगू तमाम हो गयी है,
छत ने सी लिया है कलेजा अपना और दीवार सीना चीरके रोशनदान हो गयी है!

-


13 MAY 2021 AT 16:05

हम दोनों बराबर ज़िद्दी रहे हमेशा,
ना उसने गुस्सा कम किया ना मैनें प्यार!

-


12 MAY 2021 AT 16:00

लो मैं आखों पे हाथ रखता हूं,
तुम अचानक कही से आजाओ...

-


11 MAY 2021 AT 20:12

कैसी है मज़बूरी, कैसी है तड़पन,
ज़िद्दी थोड़ा नादान है जान मेरी!

बस एक बार बात करादे खुदा,
तेरी चखट पर यही अर्ज़ी है मेरी!!

-


9 MAY 2021 AT 20:34

ख्वाहिश थी की सैर हो जन्नत की, मांगी दुआ तो खुदा ने अता की।

बेदर्द नहीं है इतना वो खयाल रखता है, सपने में सूरत माँ की दिखा दी ।

-


9 MAY 2021 AT 16:20

नुमाइश कर जिस्म की, आँखों को पढ़ने वाले नाशाद हैं, अंदाज़-ए-वफ़ा बदल 'विन्दा', ज़रूरत लाज़मी है।

वो एक दौर था जब शीरीं-फरहाद के किस्से आम थे,
ये दौर है जहाँ महबूब बदलना हर घडी एक अंदाज़ है।

-


Fetching Arvind Bhatt Quotes