जिस गलती से हम
कुछ सीख नहीं पाते,
वो गलती हमारे जीवन की
सबसे बड़ी गलती होती है......!🌺-
इन्हें शेयर व लाइक करने से पूरे दि... read more
किस्मत को छोड़ो, जब मेहनत का
सिक्का उछलता है
तब..
Heads भी आपका होता है और
Tails भी आपका
होता है!
-
जम्बू द्वीपे, भरत खंडे, आर्यावर्ते, भरत वर्षे,
एक नगरी है विख्यात अयोध्या नाम की
ये ही जन्म भूमि है परम पूज्य श्री राम की
राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के भूमिपूजन और शिलान्यास की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ५ अगस्त २०२०
🚩 जय श्रीराम🚩
🙏 जय सियाराम 🙏-
मेरे जीवन का
क्षण क्षण
और शरीर का
कण कण
प्रभू श्री🚩राम ओर 🇮🇳देश को समर्पित 🙏-
सुनो📢
फोन☎️उठा लिया करो📞
हम करोना की
पूरी कॉलर🎼टोन सुनते हैं
तुमसे बात करने के चक्कर में
😟😠
-
ज़िन्दगी की हक़ीक़त को
बस इतना ही जाना है❕
दर्द में अकेले है....❗
ख़ुशियों में ज़माना है...‼️
-
दुख के दस्तावेज हों❕
या
सुख की वसीयत❗
गौर से देखने पर
खुद के ही दस्तखत मिलेंगे‼️
-
माना कि वक्त सता रहा है,❗
मगर कैसे जीना है
वो यह भी बता रहा हैं‼️-
गरीब वो नही जो झोपड़ी में रहता है❗
गरीब वो है जो अपनी दौलत का घमंड झोपड़ी वालो को दिखाता है‼️-